आपकी कलाई पर हीरे की राखी

अगर आप अपने भाई को खास राखी बांधना चाहती हैं तो आपके लिए मार्केट में बहुत से विकल्प हैं। आपके बजट के हिसाब से राखियों के कई वेरायटी अवेलेवल हैं। सिटी में एक ऐसी राखी भी है जिसकी कीमत एक लाख पच्चीस हजार रुपये है। इस राखी में 50 हजार रुपये से ज्यादा के डायमंड लगे हैं साथ ही गोल्ड भी है। इसके अलावा सिल्वर और गोल्ड क्वाइन लगी राखियां भी मार्केट में हैं। राखी में लगे सिल्वर क्वाइन कर का वजन 10 ग्राम है जिसकी कीमत एक हजार रुपये है वहीं गोल्ड क्वाइन वाली राखी में आधा ग्राम गोल्ड क्वाइन लगाया गया है जिसकी कीमत 1700 रुपये है। तनिष्क शोरूम पर राखी स्पेशल दो कलेक्शन की रेंज भी आई है। जिसमें भाई राखी बंधाई में अपनी बहनों के लिए इस कलेक्शन से गिफ्ट खरीद सकते हैं। जिसमें मियां कलेक्शन है जिसकी रेंज 10 हजार रुपये से 30 हजार रुपये के बीच है। साथ ही दूसरा कलेक्शन गंगा कलेक्शन है जिसकी रेंज 30 हजार रुपये से शुरू होकर 5 लाख रुपये तक है। इन दोनों कलेक्शन्स में डायमंड और गोल्ड रिंग, लॉकेट चेन, टॉप्स मौजूद हैं। जो हर पॉकेट के बजट में हैं।

जो लुभाती है

गोल्ड, डायमंड और सिल्वर से अलग भी मार्केट में राखियों का बड़ा कलेक्शन मौजूद है। जहां बच्चों के लिए बैनटेन, डोरेमोन, निन्जा हथौड़ी, शिनचेन, हैरी पॉटर, मिकी माउस, चॉकलेट बॉल्स राखी के साथ और भी कई कार्टून्स की राखियां हैं। जिनकी कीमत 20 रुपये से लेकर 100 रुपये तक है। जहां बड़े भाई के लिए सैंडल वुड टाइप की राखियां हैं वहीं कुछ क्लासिक राखियां भी हैं जिनमें अमेरिकन डायमंड यूज किया गया है। सदर बाजार स्थित पूजा जनरल स्टोर पर भाभी की राखी नाम से भी एक कलेक्शन पेश किया है। जिसमें पिकॉक, बीट्स, गोल्डन कलर बीट्स, वुडन बिट्स और कलीरे स्टाइल में राखियां हैं।

ई- राखी भी हैं

अगर आपका भाई आपसे दूर कहीं किसी और देश में हैं तो उनके लिए भी आप राखियां भेज सकती हैं पर इसके लिए डाक या कोरियर की जरूरत नहीं है। अब मार्केट में ई-राखियां भी अवेलेवल हैं। आपको बस करना इतना है कि इंटरनेट पर किसी भी साइट से राखियां पसंद कीजिए। क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कीजिए और बस एड्रेस बताइए। ई-राखी के लिए ढेरों बेवसाइट्स नेट पर मौजूद हैं। इसका फायदा ये है कि आपकी राखियां सही समय पर भाई तक पहुंच जाएंगी।