भाई और बहन के अमर प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज भाइयों की कलाई पर बहनों का प्यार बंधेगा। इस मौके को खास बनाने के लिए भाइयों और बहनों ने काफी तैयारियां की हैं। बहनों ने एक तरफ जहां तरह-तरह की राखियों और मिठाइयों के लिए भागदौड़ की वहीं भाइयों ने भी सिस्टर को बेस्ट गिफ्ट प्रेजेंट करने के लिए मार्केट का चक्कर लगाया है।

कई वेरायटी की राखियां
मार्केट में कई वेरायटी की राखियां अवेलेबल थीं। दुकानों में दस रुपए से 150 रुपए के रेंज में सैकड़ो तरह की राखियां अवेलेबल थी। आर्चीज और दूसरे ब्रांडेड कंपनीज के फैशनेबल राखी की सेलिंग भी जमकर हुई। बच्चों को लुभाने के लिए इस बार कई
शेप्स और कलर में चॉकलेट राखी की काफी सेलिंग हुई।

आर्मी के जवानों को बांधी राखी
सोनारी स्थित लिटल मिलेनियम स्कूल के स्टूडेंट्स ने वेडनेसडे को धूमधाम से आर्मी कैंप के जवानों के साथ रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन को कंट्री की सिक्योरिटी के लिए अपने घरों से दूर रहने वाले जवानों के लिए ऑर्गनाइज कि या गया। आर्मी कैंप
के सभी स्टाफ्स ने इस सेलिब्रेशन में पार्टिसिपेट किया।

बहन से बात करता हूं
एसएसपी अखिलेश झा कहते हैं किमेरी बहन तो यहां नहीं है। रक्षाबंधन से पहले उसकी राखी मेरे पास पहुंच जाती है। उसकी राखी अपनी कलाई पर बांधकर ही मैैं ऑफिस जाता हूं। वैसे तो लगभग हर रोज बहन से मेरी बात हो जाती है, लेकिन राखी के दिन खास तौर पर मैैं उससे बातें करता हूं।

एक जगह होते हैं जमा
सिटी एसपी अजय लिंडा कहते हैैं कि मेरी बहन मुझसे छोटी है। वह घर परिवार में काफी  बिजी रहती है.  ड्यूटी में होने से अक्सर उसके घर जाना तो संभव नहीं होता, लेकिन रक्षाबंधन में वह घर आती है। इस दिन हम सभी भाई-बहन इकïट्ठे मिलते हंै  और रक्षाबंधन को  उमंग और उत्साह से मनाते हैं.  मैैं उसे कुछ न कुछ गिफ्ट करता हूं।

अब गिफ्ट की बारी
राखी बंधवाने के बाद बारी आती है गिफ्ट की.  गिफ्ट के लिए सबसे ज्यादा डिमांड रही रिस्ट वाचेच की। मार्केट में ब्रांडेड और नन ब्रांडेड वॉच की जबर्दस्त सेलिंग हुई। मार्केट में 300 से लेकर 5000 तक के रेंज में अवेलेबल  टाइटन, फास्ट ट्रैक, सोनाटा जैसे ब्रांडेड कंपनीज के साथ-साथ नान ब्रांडेड वॉच को खूब पसंद किया गया। साकची स्थित टाइटन शो रुम के स्टोर मैनेजर कहते हैैं की पिछले कुछ दिनों में लेडिज वॉच की सेलिंग में 15 से 20 पर्सेंट तक का इजाफा हुआ। डिफरेंट कलर और साइज मे मिलने वाले फास्ट ट्रैक के ट्रेंडी वॉचेच की भी डिमांड भी खूब रही। वहीं छोटी सिस्टर्स के लिए इस बार भी चॉकलेट और टेडी बीयर की डिमांड रही। मार्केट में 80 रुपए से लेकर 600 रुपए तक  के चॉकलेट पैक्स की बिक्री हुई। इसके अलावा आर्चीज और कई तरह के ब्रांड के टेडी बीयर की भी सेलींग हुई। 200 से लेकर 3000 तक के रेंज मे ंअवेलेबल ये टेडी बीयर छोटी बहनों के लिए एक प्यारा गिप्ट आईटम बना। मिठाइयों का बाजार भी काफी गर्म रहा। हालाकि सभी तरह के मिठाइयों की सेलिंग हुई पर सबसे ज्यादा बिक्री काजू-बर्फी और लड्डू की रही।