Skype पर भाई से होगी बात

बहू बजार निवासी शालिनी सिंह कहती हैैं कि उनका भाई दीपक दिल्ली में रहता है। इस राखी में वह उनके पास नहीं है और उसे वह काफी मिस कर रही हैैं। लेकिन आज राखी को लेकर उन्होंने सारी तैयारी पूरी कर ली है। वह अपने भाई को पहले ही राखी भेज चुकी हैैं। आज जब वह दिल्ली में खुद से राखी बांधेगा, तो उस समय वह स्काइप से ऑनलाइन वीडियो चैटिंग के माध्यम से उससे बात करेंगी। वैसे भाई के पास नहीं रहने का अफसोस है, लेकिन इस हाईटेक जमाने में सब कुछ पॉसिबल है। पहले वे लोग साथ रहते थे, लेकिन अब भाई रांची में नहीं रहता है। अब अपने भाई को अपने सामने स्क्रीन पर देखकर राखी बंधवाने वाली हैैं।

भाई ने online gift भेजा
सिटी की सीमा सिंह कहती हैैं कि उनका भाई आशीष चेन्नई में है और वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। जब वह लोग साथ होते थे, तो वह उसको राखी बांधती थी। लेकिन अब वह उनसे दूर रह रहा है। उन्होंने उसे पहले ही राखी भेज दी है। वह आज राखी बांधेगा और वह ऑनलाइन उससे चैट करेंगी। उसको राखी की बधाई भी देंगी। आशीष ने उनसे राखी पर गिफ्ट देने के बारे में पूछा और उसने उन्हें आइडिया भी दिया। उन्होंने ऑनलाइन गिफ्ट का ऑर्डर दे दिया है और उसने ऑनलाइन पेमेंट भी कर दिया है। भाई को राखी भी पहुंच गई है और उनका गिफ्ट भी आनेवाला है।

भेजी है ऑनलाइन राखी
अशोक नगर निवासी अलिशा खान ने अपने भाई अमन को राखी ऑन लाइन भेजी है। अलिशा ने बताया कि उनका भाई अमन पटना में रहता है और वह पढ़ाई करता है। वह उनके पास नहीं है। वह उसको राखी नहीं बांध पा रही हैैं, लेकिन उन्होंने उसे राखी भेजी है। उन्होंने उसे गूगल से ऑन लाइन लिंक भेजा है, जिस पर कई कोटेशन लिखी हुई खूबसूरत राखी है। उनके भाई ने उन्हें फोन कर बताया कि ये गिफ्ट काफी  खूबसूरत है। आज वह भाई से ऑन लाइन चैट करेंगी।

Video chat  करूंगी  
ओवर ब्रिज की अंकिता साहा ने बताया कि वह इन दिनों कोलकाता में रह रही हैैं। वह हर साल अपने भाई को राखी बांधती थीं, लेकिन इस साल वह उनके साथ नहीं है। उन्होंने कहा कि वह आज स्काइप पर भाई से बात करेंगी। इसके पहले ही उन्होंने कुरियर से राखी भेज दी है। अब भाई को ऑनलाइन राखी बांधेंगी।