कानपुर( इंटरनेट डेस्क)। Raksha Bandhan 2023 Date and Time: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन दिवाली और होली जैसे बड़े त्योहारों में शामिल है। रक्षाबंधन भाई बहनों के प्यार और पवित्र रिश्ते का त्यौहार माना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में राखी के धागे को बांध करके उनकी लंबी आयु और सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं, और भाई दिल से उनकी रक्षा करने और हमेशा साथ खड़ा रहने का वचन देते हैं। तभी तो इसको रक्षाबंधन कहते हैं। यह त्यौहार सावन महीने के आखिरी दिन आता है। रक्षाबंधन त्यौहार श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन शुभ मुहूर्त में मनाते है, लेकिन इस साल भद्रा लगने से रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाए जानें की बात सामने आ रही है।

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन त्यौहार सावन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होता है, लेकिन इस दौरान भद्रा नहीं पड़नी चाहिए, क्योंकि भद्रा को शुभ नहीं माना जाता है और उस दौरान भाई की कलाई में राखी नहीं बांधी जाती है। इस बार भद्रा पड़ने की वजह से यह पर्व 30 अगस्त की रात और 31 अगस्त की सुबह मनाना ही बेहतर रहेगा। 30 अगस्त के दिन सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर पूर्णिमा तिथि शुरु होने के साथ ही भद्रा काल भी लग जायेगा। 30 अगस्त को भद्रा रात 9 बजकर 1 मिनट तक रहेगा। उसके बाद राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात 9 बजकर 2 मिनट से शुरु होकर अगली सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक है। ऐसे में आप क्‍या करें।

दोनों दिन मना सकेंगे रक्षाबंधन

पूर्णिमा 31 अगस्त की सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगी। इस समय भद्रा का साया नहीं रहेगा, इसलिए आप सुबह भाई को राखी बांध सकती हैं। देश के कई हिस्सों में यह त्यौहार उदया तिथि के अनुसार मनाया जाता है, जिसकी वजह से कई लोग 31 अगस्त को भी यह त्यौहार मनाएंगे। इसलिए कह सकते हैं कि रक्षाबंधन 30 अगस्‍त को रात में और 31 अगस्त को सुबह के समय यानि दो दिन मनाया जा सकेगा।

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk