-बच्चों को लुभा रही बाइक और हवाई जहाज की राखियां

BAREILLY: रक्षाबंधन के करीब आते ही मार्केट में रौनक बढ़ चुकी है। मार्केट में इस बार अलग-अलग तरह की राखियां देखने को मिल रही हैं। जरी और स्टोन की राखियों की डिमांड खूब है। वहीं बच्चों में खिलौने वाली राखियों का क्रेज है।

चायनीज को बोला बाय

बरेलियंस ने साफ तौर चाइनीज राखियों को बाय बोल दिया है। इस बारे में लोगों का कहना है कि जरी की राखियां जहां एक तरफ देखने में सुंदर लग रही है। वहीं इनमें हमारे देश की कारीगरी भी नजर आ रही है।

राखियों में हवाई जहाज और मोबाइल

इस बार मार्केट में बच्चों के मन को बदल दिया है। एक तरफ तो डोरेमोन, स्पाइडर मैन, छोटा भीम जैसी राखियां अवेलबल है। वहीं हवाई जहाज, मोबाइल, बाइक की शेप वाली राखियां भी मौजूद हैं।

देखने में तो सुंदर, पर उम्र नहीं

स्टोन की राखियां देखने में जितनी सुंदर दिखाई देती हैं, उस हिसाब से उन्हें प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। एक महिला कस्टमर ने बताया कि ये राखियां देखने में जितनी सुंदर दिखाई देती है, उतनी उनकी एज नहीं। काफी कम समय में ही टूट जाती है। इस महिला ने कहा कि वह अपने भाई की कलाई पर कुछ ऐसा बांधना पसंद करेंगी जो पूरे साल चले।

सबसे कम 5 रुपए, सबसे महंगी 200

दुकानदारों ने बताया कि इस बार राखी की शुरूआत 5 रुपए से हुई है। सबसे मंहगी राखी 200 रुपए तक की है।

पूजन की राखियां 5 रुपए का पैकेट

बच्चों की राखियां 5 रुपए से 25 रुपए तक

स्टोन की राखियां 25 रुपए से 100 रुपए तक

जरी की राखियां 20 रुपए से 100 रुपए तक

फैन्सी राखियां 30 रुपए से 200 रुपए तक