हर बार की तरह इस बार भी आप सोच रहे होंगे कि इस राखी पर अपने प्यारे भाई या बहन को क्या गिफ्ट दिया जाए. दरअसल आप दोनों के बीच की शरारतों, नोक-झोंक और प्यार में ही आपका गिफ्ट छिपा होता है जिसे बस ढूंढऩे की जरूरत है. इसलिए सिर्फ एक बार उन चीजों को याद करें जो उनकी फेवरिट हों. अगर अभी भी कुछ प्रॉब्लम हो रही हो तो चलिए हम आपकी थोड़ी सी हेल्प कर देते हैं.

  • अपने भाई या बहन को लेकर उसी पुरानी जगह पर जा सकते हैं जहां आप दोनों बचपन में जाया करते थे. Rakshabhandan
  • उसे उसके फ्रेंड्स के साथ पिकनिक या आउटिंग पर भी भेज सकते हैं.
  • अगर उसे मूवीज का शौक हो तो फिर मूवी टिकट्स गिफ्ट कर सकते हैं पर कम से कम इतनी कि वो अपने क्लोज फ्रेंड्स के साथ मूवी देखने जा सके.
  • अगर वो काफी दिनों के बाद घर वापस आ रहा हो तो उसे फैमिली के साथ एक सरप्राइज आउटिंग पर ले जा सकते हैं.
  • अपनी सभी स्पेशल फोटोज का हैंडमेड या डिजिटल कोलाज बनवाकर गिफ्ट कर सकते हैं.  
  • आप उनकी खराब पड़ी फेवरिट चीज को ठीक करवा कर उसे दे सकते हैं, जैसे उसकी एक्सपेंसिव रिस्ट वॉच.
  • चाहें तो उसे वो चीज लाकर दे सकते हैं जिसके लिए वह काफी दिनों से मम्मी-पापा से कह रहा हो. हां पर ये पूरी तरह से सरप्राइज होना चाहिए.
  • अगर आप दोनों अलग शहरों में हों तो उसकी कोई भी फेवरिट चीज उसे जरूर भेजें. इसके लिए आप चाहें तो ऑनलाइन शापिंग की हेल्प ले सकते हैं.
  • अगर आप भाई हैं और कुकिंग जानते हैं तो उसे कुछ भी अपने हाथों से बनाकर खिला सकते हैं.
  • आपकी बहन को अगर मेकअप का शौक है तो आप उसे एक एक्सक्लूसिव मेकअप किट भी दे सकते हैं. बुक या नॉवेल देने का भी अच्छे ऑप्शंस हैं.
  • अगर वो काफी दिनों के बाद घर आई हो तो उन सभी लोगों को पहले से ही घर पर बुला सकते हैं जो उसके सबसे क्लोज हों. उन्हें अचानक से देखकर उसे एक बहुत अच्छा सरप्राइज मिलेगा.
  • किसी वजह से वो घर ना आ रहा हो तो अचानक आप उसके पास जाकर सरप्राइज दे सक ते हैं.
  • प्ले स्टेशन और रिस्ट वॉच बेच कर  सजाया दी का कमरा
  • अपने रिलेशनशिप को पर्सनल टच देने के लिए अंगद ने अपनी सिस्टर तूलिका को ऐसा सरप्राइज दिया जिसे तूलिका ने कभी सोचा भी नहीं था. अंगद ने अपना एक्सपीरियंस कुछ यूं बताया.

 
 ‘तूलिका दी छह महीने पहले बाहर गई थीं और तब से एक बार भी घर नहीं आई थी. मुझे जैसे ही पता चला कि वो घर आ रही हैं तो मैंने दी के रूम को पूरी तरह से रेनोवेट करवा दिया. वॉल पेंट से लेकर बेडशीट तक सब कुछ नया और उनकी पसंद के मुताबिक था. उनके रूम को स्पेशल बनाने में मैंने अपना फेवरिट प्ले स्टेशन, एक्स बॉक्स और रिस्ट वॉच भी बेच दी. साथ ही अपनी सारी पॉकेट मनी भी लगा दी. ये सब करने के बाद मुझे बस दी के रिएक्शन का इंतजार था. जैसे ही दी ने रूम में एंटर किया तो वो बिल्कुल शॉक्ड थीं और जब उन्हें पता चला कि ये सब मैंने किया था तो वो और भी ज्यादा सरप्राइज्ड हो गईं. फिर जब मां ने उन्हें बताया कि इसके लिए मैंने अपनी फेवरिट चीजें बेच दीं और मम्मी या डैडी से कोई फाइनेंशियल हेल्प नहीं ली तब वो अपने आंसुंओं को रोक नहीं पाईं और उन्होंने मुझे गले से लगा लिया. वो दिन हम दोनों के लिए हमेशा सबसे स्पेशल दिन रहेगा.’

Story: Kratika Agarwal