हैदराबाद (एएनआई)। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) प्रवर्तन सतर्कता ने मंगलवार को फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा पर उनकी आगामी फिल्म "पावर स्टार" के पोस्टर को लेकर 4,000 रुपये का जुर्माना लगाया। ये फिल्म पोस्टर सरकारी संपत्ति पर लगा था। नागरिक निकाय ने कहा कि बॉलीवुड फिल्म निर्देशक ने जीएचएमसी अधिनियम की धज्जियां उड़ा दीं और आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी फिल्म को बढ़ावा देने के लिए सरकारी संपत्ति का इस्तेमाल किया है।

4000 रुपये का जुर्माना लगाया गया
जीएसएमसी की तरफ से आए बयान में कहा गया, 'जीएचएमसी के प्रवर्तन सतर्कता और आपदा प्रबंधन निदेशालय ने निदेशक राम गोपाल वर्मा को धारा 402, 421, 674, 596 के तहत और जीएचएमसी अधिनियम 1955 के 487 के तहत नियम उल्लंघन करने पर 4,000 रुपये की राशि के साथ जुर्माना लगाया गया। ईवीडीएम के अनुसार, उनकी फिल्म 'पावर स्टार' के प्रचार के लिए पोस्टर चिपकाकर दो उल्लंघन किए गए थे। फिलहाल डायरेक्टर की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk