लखनऊ (ब्यूरो)। बैठक को संबोधित करते हुए एडीजी जोन एसएन साबत ने कहा कि वाट्सएप समेत सोशल मीडिया पर अफवाहें वायरल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बताया कि शहर के अतिसंवेदनशील इलाकों में ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही जरूरत पड़ने पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। आईजी एसके भगत ने सभी संभ्रांत लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें। कहा, अगर कोई भी बात संज्ञान में आती है तो उसे आगे न बढ़ाया जाए बल्कि, पहले उसे सत्यापित कर लें कि बात सही है या महज अफवाह। अगर कोई भी नादानी या शरारत में या माहौल बिगाडऩे की मंशा से कोई काम किया जाएगा तो उसे किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। आईजी ने कहा फैसला किसी के भी पक्ष में आए जीत-हार के रूप में न लें। सभी उसका सम्मान करें।

तुरंत दें पुलिस को सूचना

कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने कहा कि सभी नागरिक गंगा-जमुनी तहजीब के तहत आपस में भाईचारे के साथ रहें। अगर कोई समस्या या विवाद की संभावना दिखे तो तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें। कहा, सुप्रीम कोर्ट ने सभी दस्तावेजों को बड़ी ही गहनता से देखा-परखा है। जिसके बाद पीठ फैसला सुनाएगी। इसलिए, सभी पक्षों को फैसले का स्वागत करना चाहिये। उन्होंने नागरिकों को आश्वासन दिया कि पूरा प्रशासन शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिये काम कर रहा है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि फैसला किसी के पक्ष में आए लेकिन, किसी को भी ऐसा काम नहीं करना कि दूसरे की भावना आहत हो। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में धर्मगुरुओं के साथ स्पॉट बैठकें की जा रही हैं। सोशल मीडिया पर निगरानी लगातार की जा रही है।

शांति व्यवस्था सेल का गठन

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जिले में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिये शांति व्यवस्था सेल का गठन किया गया है। जिसका हेल्पलाइन नंबर 9454405156 है। इस नंबर पर कोई भी शख्स कोई भी गोपनीय जानकारी या कहीं विवाद की संभावना हो या फिर कोई व्यक्ति माहौल बिगाडऩे की कोशिश कर रहा हो तो उसकी जानकारी दे सकते हैं। जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। एसएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिये 40 लोगों की टीम बनाई गई है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे 24 घंटे अपना मोबाइल ऑन रखें।

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk