रायपुर (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त पीएम नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। वहीं इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार भगवान राम के ननिहाल चंद्रकुरी में माता कौशल्या के प्राचीन मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे। यहां दर्शन व पूजन के बाद उन्होंने कहा कि चंद्रकुरी का भगवान श्रीराम से विशेष नाता है।यहां कण-कण में भगवान राम बसे हुए हैं। प्रभू श्री राम का यहां पर काफी वक्त बीता है। इस दाैरान उन्होंने घोषणा की कि प्रभू श्रीराम के ननिहाल ग्राम चंद्रकुरी में स्थित माता कौशल्या के मंदिर का सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा।


अगस्त के तीसरे सप्ताह से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा यह मंदिर काफी प्राचीन है। चंद्रकुरी में प्राचीन मंदिर के सौंदर्यीकरण और विस्तार की प्रक्रिया के लिए निविदा आवंटन पूरा हो चुका है और अगस्त के तीसरे सप्ताह से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसे चंद्रकुरी मंदिर के नाम से भी पुकारा जाता है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि 'राम वन गमन पथ' के निर्माण की तैयारी भी चल रही है और उनकी सरकार इस प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी कर रही है।
राम वन गमन पथ के नौ स्थलों में चंद्रकुरी भी शामिल
नवंबर 2019 में बघेल सरकार ने घोषणा की थी कि 14 वर्ष के वनवास के दौरान भगवान राम के चरण जिन जिन स्थानों पर पड़े थे उन स्थानों को 'राम वन गमन पथ' के रूप में विकसित जाएगा। राम वन गमन पथ के नौ स्थलों में चंद्रकुरी भी शामिल है। छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पर्यटन परिपथ को विकसित करने में सीतामढ़ी, रामगढ़ , शिवरीनारायण, तुरतुरिया, चंद्रकुरी, राजिम, सिहावा, जगदलपुर, रामाराम इलाकों को शामिल किया गया है।

National News inextlive from India News Desk