नई दिल्ली (एएनआई)। देश में आज गुरुनानक देव की जयंती मनाई जा रही है। भक्तों ने आज गुरु नानक देव की 551 वीं जयंती के अवसर पर अमृतसर में हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में प्रार्थना की।इस अवसर पर राष्ट्रपति ने ट्विटर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गुरु नानक देव की जयंती के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे सभी भारतीयों, विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आइए, इस पावन अवसर पर, हम सब अपने आचरण में उनकी शिक्षाओं का पालन करें। एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव ने लोगों को एकता, समरसता, बंधुता, सौहार्द और सेवाभाव का मार्ग दिखाया और परिश्रम, ईमानदारी तथा आत्मसम्मान पर आधारित जीवनशैली का बोध कराने वाला आर्थिक दर्शन दिया। उनका जीवन और उनकी शिक्षाएं, समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणा पुंज हैं।


गुरु की जयंती की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं दीं
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने प्रार्थना की कि सिख गुरु के विचार लोगों को समाज की सेवा करने और बेहतर ग्रह सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करते रहें। उन्होंने कहा, मैं गुरु नानक देव जी को उनके प्रकाशोत्सव पर नमन करता हूं। इससे पहले रविवार को, प्रधानमंत्री ने पहले सिख गुरु की जयंती की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दीं थीं। पीएम माेदी ने कहा था कि कल हम गुरु नानक देव जी का जन्मदिन मनाएंगे। उनका प्रभाव पूरी दुनिया में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।


गुरु नानक गुरुपुरब के नाम से भी जाना जाता है इसे
वैंकूवर से वेलिंगटन, सिंगापुर से दक्षिण अफ्रीका तक, उनका संदेश हर जगह गूंजता है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 71 वें संस्करण में राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि मुझे लगता है कि मेरे पास गुरु साहिब का विशेष आशीर्वाद है क्योंकि मैं हमेशा उनसे जुड़ी सभी गतिविधियों से जुड़ा रहा हूं। पिछले साल करतारपुर साहिब कॉरिडोर का उद्घाटन ऐतिहासिक था। गुरु नानक जयंती, जिसे गुरु नानक गुरुपुरब के नाम से भी जाना जाता है।

National News inextlive from India News Desk