लॉकडाउन के चलते घर पर ही करें यज्ञ करने की विद्वान दे रहे सलाह

- दो मुहूर्त है ज्योतिषों के अनुसार खास

Meerut । आज नवरात्र पर नवमी का कन्यापूजन है, जहां एक ओर लॉकडाउन के चलते लोगों को नवमी में पूजन करने की चिंता सता रही है, वहीं पंडित और विद्वान घरों में ही रहकर हवन करने की सलाह दे रहे हैं। इसके साथ ही इस बार कन्या पूजन को लेकर खास मुहूर्त की भी जानकारी दे रहे है, उनके अनुसार इस बार कन्या पूजन के तीन मुहूर्त है, एक सुबह जल्दी दूसरा दस बजे के बाद तीसरा दोपहर को है। इसके साथ ही ज्योतिष हवन करके के मां का ध्यान करें।

हवन करे घर पर

ज्योतिष भारतज्ञान भूषण के अनुसार बाजार बंदी के कारण हवन करने की उचित व्यवस्था न हो तो दीप यज्ञ ही करें तथा तिल के तेल का दीपक प्रज्जवलित कर दीपक के तेल में घी कपूर की आहूतियां दें। इसी प्रकार दस साल की कन्या न हो तो किसी दूसरे परिवार की कन्या न बुलाएं,बल्कि माता रानी के चित्र की पूजा-अर्चना करें। ज्योतिष सौरभ मिश्र के अनुसार गाय में सभी देवी देवता का वास है। इसलिए गाय को प्रसाद ग्रहण कराएं।

ये है मुहूर्त

दो अप्रैल गुरुवार

सुबह- 6 से 7

सुबह- 10.30 से 1.30 दोपहर

दोपहर- 12 से 1.16 दोपहर राम जन्म नवमी पूजन

नवरात्र विसर्जन मुहूर्त

तीन अप्रैल

सुबह- 6 से 10.30 लाभामृत योग

सुबह- 12 से 1.30 शुभ योग