श्री पत्थरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से नवग्रह मंदिर में हुआ परम्परा का निवार्हन

कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष ने की पूजा, कोरोना महामारी से सभी के रक्षा की कामना की

prayagraj@inext.co.in

चैत नवरात्र के नवमी पर भगवान श्रीरामचन्द्र के जन्मोत्सव और राज्याभिषेक का आयोजन इस बार फीका रहा। सबसे भव्य आयोजन श्री पत्थरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से होता था। इस बार भी कमेटी की ओर से भव्य आयोजन की तैयारियां की गई थी। जिसमें बॉलीवुड के कई नामचीन सिंगर को प्रस्तुति देनी थी। लेकिन, कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार सभी कार्यक्त्रम कमेटी की तरफ से निरस्त कर दिए गए। गुरुवार को प्रतिकात्मक रूप से भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक हुआ।

पम्परा का हुआ निर्वाहन

कमेटी की ओर से गुरुवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे रामबाग स्थित नवग्रह मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष पं। मुकेश पाठक ने पुरोहित पं। अविरल पाठक के आचार्यत्व में देव पूजन कर सभी ग्रहों को विश्व में व्याप्त कोरोना महामारी के संकट से मानवों के प्राणों की रक्षा के लिए प्रार्थना की। इसके बाद उनकी अर्चना और पूजन किया। इसके बाद मंदिर में प्रतिष्ठित हनुमान और शंकर जी की पूजा कर विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की। मंदिर के पुजारी पं। योगेश मिश्र ने स्वास्ति वाचन किया। देवों की आरती में मंदिर के व्यवस्थापक धर्मेन्द्र कुमार और पं। मुकेश पाठक रहे। बाद में परिसर में ही स्थित श्रीराम दरबार मंदिर में जाकर अध्यक्ष ने श्री राम को तिलक लगाकर सीता सहित उनकी आरती उतारी और प्रतीकात्मक रूप से उनका राज्याभिषेक किया।