मुंबई (पीटीआई)। अक्षय कुमार स्‍टारर फिल्‍म 'राम सेतु' ने पहले दिन 15 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। 'तेरे बिन लादेन' फेम अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी यह एक्शन एडवेंचर ड्रामा मंगलवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। निर्माताओं की ओर से बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक, 'राम सेतु' की ओपनिंग 15.25 करोड़ रुपये के साथ हुई।

थैंक गॉड के साथ हुआ क्‍लैश
यह फिल्म एक नास्तिक पुरातत्वविद् से आस्तिक बने डॉ आर्यन कुलश्रेष्ठ (कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें भारत की विरासत के स्तंभ को बुरी ताकतों से नष्ट करने से पहले पौराणिक राम सेतु के वास्तविक अस्तित्व को साबित करना है। सत्यदेव, जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा भी फिल्म का हिस्‍सा हैं। बता दें रामसेतु के साथ पारिवारिक कॉमेडी "थैंक गॉड" भी उसी दिन रिलीज हुई।

अक्षय के पास हैं ये फिल्में
इस बीच, अक्षय निर्देशक राज मेहता की अगली 'सेल्फी' में इमरान हाशमी, नुसरत भरुचा और डायना पेंटी के साथ मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इसके अलावा, उनके पास राधिका मदान, आनंद एल राय की 'गोरखा' और टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' के साथ दक्षिण की फिल्म 'सूररई पोटरु' का आधिकारिक हिंदी रीमेक भी है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk