अयोध्या (आईएएनएस)। अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में अब भक्त 'आरती' को सोशल मीडिया के जरिए लाइव देख सकेंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर 'आरती' के लाइव प्रसारण की व्यवस्था कर रहा है। इस संबंध में मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के अनुसार, सुबह होने वाली 'मंगला आरती' को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। उसके बाद 'श्रृंगार आरती', फिर 'बाल भोग और आरती' और फिर 'संध्या आरती' की जाएगी। शाम को अंतिम 'शयन आरती' होगी। मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा, ' श्रृंगार 'प्रक्रिया जिसमें मंदिर को सजाया गया है। इसको भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
ट्रस्ट के कार्यालय ने अभी कार्य करना शुरू किया
श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च करने की तैयारी में है, जबकि उसका फेसबुक पेज पहले ही लॉन्च हो चुका है। ट्रस्ट को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी सत्यापित किया जा रहा है और मंदिर निर्माण से जुड़े सभी अपडेट लोगों की जानकारी के लिए यहां पोस्ट किए जाएंगे। वहीं इस संबंध में ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि ट्रस्ट वेबसाइट के माध्यम से मंदिर निर्माण के बारे में सभी आधिकारिक विवरण जारी करेगा। ट्रस्ट के कार्यालय ने अभी कार्य करना शुरू किया है।

National News inextlive from India News Desk