नई दिल्ली (एएनआई)। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने गुरुवार को लोकसभा में सदन की अध्यक्षता कर रहीं बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी की रमा देवी ने निंदा की है और कहा है कि वह लोकसभा स्पीकर से आजम खान को सदन से निष्काषित करने का अनुरोध करेंगी। उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हए कहा, 'सभी को संसद में कुर्सी पर बैठे व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए। मैंने आजम खान को इस तरह की टिप्पणी करने से रोकने की कोशिश की लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं थे। सभी जानते हैं कि आजम खान महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं। हम सब जानते हैं कि उन्होंने जयाप्रदा जी के बारे में क्या कहा था। उन्हें लोकसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं है, मैं स्पीकर से उन्हें खारिज करने का अनुरोध करूंगा या उन्हें माफी मांगनी होगी।'


सदन में हो गया बवाल

गुरुवार को सदन में तीन तलाक विधेयक पर बहस के दौरान, रमा देवी ने खान से कहा कि वह अध्यक्ष की ओर देखकर अपनी कोई भी बात रखें और सदन को प्रेसिडिंग अधिकारी के जरिये संबोधित करें। इसी बीच रामपुर सांसद आजम खान ने सदन में एक ऐसी बात कह दी, जिस पर भाजपा की ओर से हंगामा शुरू हो गया। बाद में अपनी बचाव में उन्होंने कहा कि रमा देवी उनके लिए बहन की तरह हैं। हालांकि सदन में खान ने अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगी लेकिन कहा कि अगर उन्होंने कुछ गलत बोला है तो वह इस्तीफा दे देंगे।

National News inextlive from India News Desk