पाक रमजान महीना शुरू होने में बस अब कुछ ही दिन बाकी रह गए है। इस पाक महीने को लेकर मुस्लिम समाज में कई तरह की तैयारियां की जाती है। रमजान की इन्हीं तैयारियों के बीच केरल में एक अनोखी मस्जिद बनकर तैयार है, जहां हर शुक्रवार यानी जुमे की नमाज वे लोग भी पढ़ सकेंगे जो न तो सुन सकते हैं और न ही बोल सकते हैं। यह मस्जिद केरल में बनाई गई है और देश की पहली ऐसी मस्जिद भी है जो मूक-बधिरों के लिए बनाई गई हो।

5 एकड़ में निर्माण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मल्लपुरम के पुलिक्कल में मस्जिद अल-रहम का निर्माण 5 एकड़ जमीन में हुआ है। यहां पर सांकेतिक भाषा में जुमे की नमाज पढ़ी जा सकेगी। मस्जिद में सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं, दीवारों पर एलसीडी स्क्रीन भी लगाई गई है। मस्जिद के  शौचालयों में रैंप्स, आर्म रेस्ट्स भी लगाए गए हैं साथ ही व्हील चेयर्स का भी बंदोबस्त भी किया गया है। इसमें एकसाथ करीब 500 लोग नमाज पढ़ सकते हैं।

एनजीओ ने बनवाई यह मस्जिद
इस खास मस्जिद को बनवाने का काम एनजीओ एबिलिटी फाउंडेशन ने किया है। यह एक गैर-सरकारी चैरिटेबल संस्था है, जो मुजाहिद ग्रुप का हिस्सा है। फाउंडेशन के चेयरमैन मुस्तफा मदनी का दावा है कि उनके एनजीओ में लगभग 300 दिव्यांग छात्र पढ़ते हैं। इनमें से लगभग 200 छात्र सुनने में असमर्थ हैं। ऐसे में कई बार छात्र नमाज में चाहते हुए भी शामिल नहीं हो पाते। इसलिए ही मदनी ने मस्जिद में इशारों की मदद से नमाज और उपदेश की शुरुआत का सोचा।

दुनिया घूमने का शौक है तो कुत्ते पालना सीख लीजिए, ये कंपनी फ्री में कराएगी वर्ल्ड टूर!

75 लाख की लागत से बनी मस्जिद
अक्टूबर 2016 में इस मस्जिद के लिए निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जो अब जाकर पूरा हुआ है। इसमें करीब 75 लाख की रकम खर्च की गई है। इसका उद्घाटन केरला जामियाथुल उलेमा के अध्यक्ष सीपी उमर सुल्लमी ने किया। इस मौके पर कई मुस्लिम धर्मगुरू मौजूद रहे।

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को फेल करती अरबपतियों की ये खूबसूरत बीवियां

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

National News inextlive from India News Desk