prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: रमजान के पाक महीने में अलविदा जुमा की नमाज 31 मई को पढ़ी जाएगी. इससे मार्केट में रौकन आ गयी है. अलविदा जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मस्जिद और ईदगाहों में तैयारियां पूरी कर ली गयी. नमाज के दौरान को व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए पुलिस की तरफ से रूट डायवर्जन घोषित कर दिया गया है. इसके अनुसार आज दिन में पुराने शहर की तरफ न ही जाएं तो बेहतर रहेगा. रूट डायवर्जन सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक लागू रहेगा.

इन रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन

- रेलवे स्टेशन जंक्शन चौराहे से काटजू रोड की तरफ आने वाले वाहनों को मरकरी चौराहा व जानसेनगंज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा

- जानसेनगंज चौराहे से घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों को चमेलीबाई धर्मशाला व रेलवे स्टेशन जंक्शन चौराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा

- पुराना जीटी रोड नूरुल्ला रोड क्रासिंग से नखास कोहना की तरफ आने वाले वाहनों को रेलवे स्टेशन चौराहा व शौकत अली तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा

- एससी बासू रोड जीटी रोड चौराहा से कोतवाली की तरफ जाने वाले वाहनों को जानसेनगंज चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा

- रानी मंडी से कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को अतरसुईया गोल पार्क होकर दरियाबाद की ओर डायवर्ट किया जाएगा

- भारती भवन से लोकनाथ व लोकनाथ से कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को कोठापार्चा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा

- अजंता सिनेमा चौराहा जीरो रोड घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों को चमेलीबाई धर्मशाला व विवेकानंद मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा

- शाहगंज चौराहे से ठठेरी बाजार की तरफ आने वाले वाहनों को रेलवे स्टेशन व जानसेनगंज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा

- रामबाग सुंदरम टॉवर चौराहा से जानसेनगंज की तरफ आने वाले वाहनों को रामबाग रेलवे फाटक की ओर डायवर्ट किया जाएगा

- लोकसेवा आयोग से धोबीघाट चौराहा की तरफ आने वाले वाहनों को म्योहाल चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जो म्योहाल, धोबीघाट, विवेकानंद चौराहा होकर कानपुर रोड पर जाएंगे

- वाराणसी-लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को धोबीघाट चौराहा से डायवर्ट किया जाएगा जो म्योहाल चौराहा होते हुए जाएंगे

- महिला ग्राम से चकिया साइड जाने वाले वाहनों को महिला ग्राम फ्लाई ओवर से नहीं जाने दिया जाएगा, महिला ग्राम से डायवर्ट किया जाएगा