ब्रिटेन के स्कूल में रोजा बैन

ब्रिटेन में प्राइमरी स्कूल समूह संचालित करने वाले एक ट्रस्ट ने रमजान के दौरान मुस्लिम छात्रों के रोजा रखने पर पाबंदी लगा दी है। ट्रस्ट ने इसके लिए छात्रों के स्वास्थ्य को खतरा होने और इस्लामी कानून में बच्चों को रोजा न रखने की छूट का हवाला दिया है। मुस्लिम समुदाय ने ट्रस्ट के इस कदम का विरोध किया है।

खतरे में है बच्चों का स्वास्थ्य

चार स्कूलों का संचालन करने वाले लॉयन एकेडमी ट्रस्ट ने अभिभावकों को भेजे पत्र में कहा कि रोजा रखने पर बच्चों के शरीर में पोषाहार और पानी की कमी होने पर उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। लिहाजा बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है। उसने अभिभावक से कहा है कि यदि वे रोजा रखने के पक्ष में हैं तो स्कूल के प्रमुख से मिलकर बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा कर लें। मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने पाबंदी की निंदा करते हुए कहा कि कम उम्र के लोगों के रोजा रखने के संबंध में इस्लाम में पर्याप्त और सख्त नियम हैं।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk