150 परसेंट की ग्रोथ
रिपोर्ट की मानें, तो रामदेव का यह योगावियर बस कुछ महीनों बाद मार्केट में आ जाएगा। यही नहीं रामदेव की कंपनी हॉलिक्स और बॉर्नविटा जैसे प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च करने का मन बना चुकी है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि, रामदेव के प्रोडक्ट्स घर-घर आसानी से पहुंच रहे हैं और उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। शहद, घी सहित कई प्रोडक्ट्स सस्ती कीमत में मिल रहे हैं। ऐसे में रामदेव का स्पोर्ट्सवियर बिजनेस में उतरना, बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए किसी बड़े खतरे की घंटी है। गौरतलब है कि पिछले एक साल में रामदेव की कंपनी ने तकरीबन 150 परसेंट की ग्रोथ हासिल की है।

'झटपट बनाओ, बेफिक्र खाओ'

राजधानी में सोमवार को योगगुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि आटा नूडल्स लांच किया। पतंजलि ने आटा नूडल्स की टैग लाइन 'झटपट बनाओ, बेफिक्र खाओ' दी है। आटा नूडल्स की कीमत 15 रुपये रखी गई है। कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में नूडल्स के साथ हेल्थ ड्रिंक को भी लॉन्च किया। लॉन्च के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि के उत्पादों में आध्यात्म और आधुनिकता का संगम है। यह स्वदेशी आंदोलन का अहम हिस्सा है। बताते चलें कि पतंजलि, बेबी प्रोडक्ट्स को बहुत जल्द बाजार में उतारने की तैयारी में है।

गरीब बच्चों को कराई जाएगी पढाई
बाबा रामदेव ने बताया कि नूडल्स की बिक्री से प्राप्त रकम गरीब बच्चों की पढ़ाई पर खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया बहुत जल्द ही ऑयल फ्री नूडल्स भी बाजार में उपलब्ध होगा। योगगुरु रामदेव ने कहा कि आटा नूडल्स को कड़े परीक्षणो के बाद बाजार मे उतारा गया है।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk