फिल्ममेकर रमेश सिप्पी ने फ्राइडे को शोले फिल्म के 3D वर्जन की रिलीज पर रोक लगाने की डिमांड वाली अपनी प्ली वापस ले ली. रमेश सिप्पी ओरिजनल 'शोले' फिल्म के प्रोड्यूसर डायरेक्टर हैं. रमेश सिप्पी के भतीजे साशा सिप्पी ने 1975 की सुपरहिट फिल्म 'शोले' का 3D वर्जन बनाया है.

रमेश सिप्पी ने कापीराइट के बेस पर फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की डिमांड की थी. हाईकोर्ट से प्ली रिजेक्ट होने के बाद सिप्पी सुप्रीम कोर्ट आए थे. फ्राइडे को रमेश सिप्पी के लॉयर हरीश साल्वे ने सुप्रीम कोर्ट से प्ली वापस लेने की परमीशन मांगते हुए कहा कि फिल्म फ्राइडे मार्निंग रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की डिमांड वाली उनकी प्ली की इंर्पोटेंस खत्म  हो गई है. वे कापीराइट और कंप्लशेसन का इश्यू का कोर्ट में पहले से मौजूद कापीराइट के केस में ही उठाएंगे. जस्टिस एआर दवे और जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच ने साल्वे की रिक्वेएस्ट एक्सेप्ट  हुए उन्हें प्ली वापस लेने की परमीशन दे दी.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk