lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : विधानसभा में नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बहराइच में दर्जनों बच्चों की मौतों के बारे में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी।रामगोविंद चौधरी ने कई गांवों, जिला अस्पताल का भ्रमण करके बच्चों की मृत्यु के कारणों की जानकारी लेने के बाद रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि बीते एक माह में भाजपा सरकार की घोर उदासीनता के कारण बहराइच में 82 बच्चों की मौत हो गई है। ये मौतें इंसेफेलाइटिस बीमारी फैलने के कारण हुई है, लेकिन सरकार व अस्पताल प्रशासन इसको छुपा रहा है। जिला चिकित्सालय में बच्चों के वार्ड में पता चला कि बच्चों के लिए जरूरी दवाओं की व्यवस्था जानकारी होने के बाद भी सीएमओए द्वारा तत्काल नहीं की गई।

12 लाख मरीजों का ब्यौरा इकट्ठा किया
जिला चिकित्सालय में बच्चों के वार्ड में पता चला कि बच्चों के लिए जरूरी दवाओं की व्यवस्था जानकारी होने के बाद भी सीएमओए द्वारा तत्काल नहीं की गई। वहीं रिपोर्ट मिलने के बाद अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार में जो स्वास्थ्य सूचना प्रणाली विकसित की थी उसे भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया। समाजवादी सरकार ने गोरखपुर में ही एक वर्ष की पड़ताल में 12 लाख मरीजों का ब्यौरा इकट्ठा किया था। भाजपा सरकार इस पर ध्यान नहीं देती है कि मर्ज क्या है और दवा किस मर्ज की है। अगर मर्ज का पता पहले से हो तो उसे रोका जा सकता है। दवाओं की गुणवत्ता की भी उसे कतई फिक्र नहीं है।

साइकिल यात्रा : अखिलेश ने बीजेपी की आयुष्मान भारत योजना के लिए कही ये बड़ी बात

साइकिल से आधा पूर्वाचल के साथ नापेंगे पूरा लखनऊ

National News inextlive from India News Desk