तीन गवाहों को कोर्ट ने पांच दिसंबर को किया तलब सुनवाई के लिए नैनी जेल में पहुंचे थे जज allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: रामजन्म भूमि कैंपस अयोध्या में हुए विस्फोट कांड में बुधवार को भी फैसला नहीं आया। मामले की सुनवाई के लिए जज नैनी सेंट्रल जेल पहुंच भी गए। विशेष न्यायाधीश प्रेमनाथ की कोर्ट ने पत्रावली का अवलोकन करने के बाद पाया कि कुछ महत्वपूर्ण गवाहों का बयान रिकार्ड नहीं किया जा सका है। कोर्ट ने तीन गवाहों को 5 दिसंबर को कोर्ट में पेश करने का आदेश देते हुए गुरुवार की कार्रवाई स्थगित कर दी। माना जा रहा है कि पांच दिसंबर को महत्वपूर्ण गवाहों के बयान दर्ज हो जाने के बाद कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। शासकीय अधिवक्ता को दिए निर्देश कोर्ट ने सहायक शासकीय अधिवक्ता गुलाब चन्द्र अग्रहरि को निर्देशित किया है कि वे अग्रिम सुनवाई तिथि पर मामले के प्रथम विवेचक दुलारे लाल अरुण, जीडी लेखक ईश्वरदास व फर्द लेखक अजय बिहारी तिवारी को प्रस्तुत कराना सुनिश्चित करें। विदित हो कि आज 30 नवंबर गुरुवार को मामले का फैसला आने की तिथि सुनिश्चित की गई थी, किन्तु महत्वपूर्ण गवाहों के बयान व जिरह की कार्यवाही नहीं हो सकी थी, जो कि बहुत आवश्यक था। कोर्ट ने इस कमी को भी पूर्ण करने के लिए अग्रिम सुनवाई तिथि गवाहों के बयान के लिए मुकर्रर किया है।