-जोगी नवादा में सुबह को हुआ रासलीला का मंचन

-मेघनाद ने शक्ति बाण मारकर लक्ष्मण को किया मूर्छित

BAREILLY :

चौधरी तालाब और जोगी नवादा में चल रही रामलीला में लक्ष्मण शक्ति और कुंभकरण वध का वेडनसडे को मंचन किया गया। जोगी नवादा में सुबह को रासलीला का भी मंचन किया गया। वहीं इसके साथ ही कैंट, सुभाषनगर और मढ़ीनाथ में भी रामलीला का मंचन हुआ।

लक्ष्मण को मूर्छित देख रो पड़े प्रभु राम

श्री रानी लक्ष्मीबाई रामलीला समिति की चौधरी तालाब रामलीला में वेडनसडे को मेघनाद ने लक्ष्मण को शक्ति मारकर मरणासन्न स्थिति में पहुंचा दिया। जिस पर हनुमान जी लंका से सुषेण वैद्य को इलाज के लिए लेकर आए। सुषेण वैद्य ने लक्ष्मण जी को मूर्छित स्थिति में देखकर बताया कि केवल संजीवनी को लाकर उन्हें खिलाने को बताया। वैध ने बताया कि सूर्य निकलने से पहले ही संजीवनी लानी होगी। तभी लक्ष्मण के प्राण बचाए जा सकते हैं। यह सुनते ही हनुमान जी हिमालय पर्वत से संजीवनी लाने के लिए गए और पूरा पहाड़ खोजा लेकिन वह संजीवनी को पहचान नहीं सके। इस पर हनुमानजी ने पूरा पहाड़ ही उखाड़कर चल दिए। देरी होते देख और भाई लक्ष्मण की स्थित देखकर प्रभु राम विलाप कर रहे थे, लेकिन सूर्य निकलने से पहले ही हनुमान जी लक्ष्मण जी के पास पहुंच गए, और सुषेण वैद्य ने लक्ष्मण को संजीवनी देकर प्राण बचा लिए। लक्ष्मण को ठीक हुए तो युद्ध फिर से शुरू हुआ और लक्ष्मण ने कुंभकरण का वध कर दिया। अंत में मेले में भव्य झांकी का प्रदर्शन भी किया। मेले में समिति के अध्यक्ष रामगोपाल मिश्रा, प्रभु नारायन तिवारी, डीके वाजपेयी, धीरेन्द्र शुक्ला, शिव नरायन दीक्षित, सत्यम मिश्रा, पंकज मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, उमेश वाजपेयी और मीडिया प्रभारी दीपक मिश्रा आदि मौजूद रहे।