-जेएससीए इंस्टिट्यूशन लीग के तहत चाईबासा में खेला गया मैच

JAMSHEDPUR: जेएससीए इंस्टिट्यूशन लीग के तहत सैटरडे को चाईबासा स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में पवन ऑटो व रैमसन डेवलपर्स के बीच मैच खेला गया। रैमसन डेवलपर्स ने पांच विकेट से यह मैच जीत लिया। टॉस जीतकर रैमसन ने पहले फिल्डिंग का डिसीजन लिया। पहले बैटिंग करते हुए पवन ऑटो की टीम ने 43.1 ओवर में 10 विकेट पर 183 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 57 रन सुनील कुमार यादव ने बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए रैमसन डेवलपर्स की टीम ने 34.1 ओवर में 5 विकेट पर ही 186 रन बनाकर मैच जीत लिया।

----------------

हाथ जोड़कर पार्क से जाने को कहा

सामाजिक संस्था राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन द्वारा टेल्को कॉलोनी के गोपेश्वर पार्क, थीम पार्क, रॉक गार्डेन, हुडको पार्क, मिलेनियम पार्क, राकेट पार्क से सटे अन्य पाकरें से वैलेंटाइन्स डे के नाम पर अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ शान्ति पूर्वक विरोध किया गया। इस दौरान फैमिली पाकरें में पहुंचे प्रेमी जोड़ों से शांतिपूर्वक हाथ जोड़कर पार्क से बाहर चले जाने का आग्रह किया गया, ताकि बाहरी व अश्लील सभ्यता से यहां का स्वच्छ वातावरण दूषित न हो। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट कुमारेश उपाध्याय, विनोद प्रसाद, रंजीत पांडेय, इंदरजीत सिंह, तोतन बनर्जी, अंकित आनंद, अमित मिश्रा, अप्पू तिवारी, ऋषभ सिंह, आदित्य, सौरव, विकास कुमार, गौरव तिवारी, गौरव सिंह, मो.इस्लाम सहित अन्य प्रेजेंट थे।

----------------

मां मथुरासिनी महोत्सव 13 मार्च से

CHAIBASA: वैश्य मंडल एवं महिला समिति की कोर कमेटी की बैठक समिति की अध्यक्षा सीमा प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। इसमें मां मथुरासिनी महोत्सव मनाने पर विचार किया गया। इस दौरान यह महोत्सव क्फ् से क्भ् मार्च तक मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर शीला, आशा, माधुरी, अनुपमा, अंजु, कविता, सरिता, ऊषा, सारिक के अलावा प्रदीप कुमार, दिलीप राम, दिलीप प्रसाद, अशोक, संजय, उमेश, सोनू, रूपेश समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।