नई दिल्ली (एएनआई)। देश की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक, जामा मस्जिद को रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर राजसी रूप देते हुए दूधिया व सुनहरी रोशनी से सजाया गया है। आज शाम को अमावस्या के साथ लोग रोजा (उपवास) मनाएंगे। यह पहली बार होगा जब रमजान दुनिया भर में कोरोना संकट और लाॅकडाउन के बीच रमजान शुरू हो रहा है। दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों से रमजान के दौरान घर में पड़ोसियों को आमंत्रित न करने की अपील की। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया कि एक कमरे में तीन से अधिक व्यक्ति एक साथ नमाज अदा न करें। सोशल डिस्टेेंसिंग का खास ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि हम लोग अब कोरोना के खत्म हाेने पर ही एकत्र होंगे। इससे पहले दिन में, जामा मस्जिद के बाहर एक पोस्टर लगाया गया था जिसमें लिखा था - कोरोना वायरस के कारण, लोगों से दूरी बनाए रखना अनिवार्य है। इसलिए मस्जिदों के बजाय अपने घरों पर नमाज़ अदा करें।

रमजान के चलते लाॅकडाउन उल्लंघन किया गया

हालांकि इस बीच दिल्ली के चांदनी चौक में लाल कुआं बाजार में रमजान के चलते लाॅकडाउन उल्लंघन किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग जैसे रूल्स को दरकिनार कर बड़ी संख्या में शुक्रवार को लोगों ने जमकर खरीदारी की। हालांकि अधिकांश लोग अपने मुंह को मास्क व कपड़े से ढके थे। कोरोना वायरस की वजह से केंद्र और राज्यों सरकारों ने लोगों को एहतियाती के रूप में सार्वजनिक समारोहों से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कहा है। वहीं दिल्ली के शास्त्री पार्क में भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते देखे गए। लॉकडाउन के बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क क्षेत्र में झुंड लगाकर बड़ी संख्या में लोगों ने इकट्ठे हुए थे। हालांकि पुलिस प्रशासन ने तुरंत लोगों को हटाने की कोशिश की।

National News inextlive from India News Desk