लखनऊ (पीटीआई)। Ramadan 2020 Helpline: कोरोना वायरस के कहर के बीच इसी सप्ताह रमजान की शुरुआत हो रही है। हर साल की तरह इस साल भी राज्य की राजधानी लखनऊ में रमजान हेल्पलाइन एक्टिव हो गई है। हालांकि इस बार रमजान हेल्पलाइन में धार्मिक नेताओं के अलावा डॉक्टरों का पैनल भी शामिल किया गया है। ये पैनल कोरोना वायरस संकट के दाैरान रोजेदारों के स्वास्थ्य संबंधी सवालों का जवाब देगा। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया द्वारा चलाई जाने वाली हेल्पलाइन रोजेदारों (उपवास रखने वालों) के सवालों का जवाब देने के लिए बनाई गई है। इसमें इफ्तार और सेहरी का समय और रमजान के महीने का महत्व शामिल है। इस संबंध में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया का कहना है कि इस समय देश में कोरोना वायरस का संकट बना है। इस दाैरान लोगों के स्वस्थ रहने के लिए और उनका मार्गदर्शन करने के लिए डॉक्टरों का पैनल शामिल हुआ है। जिस दिन रमजान का महीना शुरू होगा हेल्पलाइन शुक्रवार से दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक कार्य करेगी।

हेल्पलाइन में विदेशों से भी काॅल आते

चेयरमैन इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया मौलाना खालिद रशीद फरंगी महाली ने पीटीआई से कहा, हमारी हेल्पलाइन में विदेशों से भी काॅल आते हैं। हम 'रोजेदार' को यह समझाने की कोशिश करेंगे कि उनकी इम्युनिटी कैसे बढ़ाई जाए। जब वे पूरे दिन उपवास करेंगे तो यह आवश्यक है कि उनका इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत रहे। इफ्तार और सेहरी के दौरान क्या खाएं और क्या नहीं खाएं मजबूत इम्यूनिटी सिस्टम के लिए यह जानना बहुत जरूरी है। मौलाना खालिद रशीद, जो ऐशबाग ईदगाह के इमाम भी हैं, ने कहा कि दारुल उलूम फरंगी महल ने पहले ही मुसलमानों से अपने घरों के अंदर रहने और महामारी को ध्यान में रखते हुए नमाज अदा करने की अपील की है। मैंने सभी को घरों के अंदर रहने और नमाज अदा करने के लिए कहा है। इस दाैरान इफ्तार पार्टियां न की जाएं। हमने लोगों से कहा है कि अगर उनके पास ऐसी पार्टियों के लिए फंड है, तो वे इसे जरूरतमंदों के बीच वितरित कर सकते हैं या उनकी मदद कर सकते हैं।

इन नंबरों पर लोग कर सकते हैं संपर्क

हेल्पलाइन की शुरुआत 2002 में मौलाना खालिद रशीद के पिता माैलाना अहमद मिया फरंगी महली ने की थी। यह 'दीनी' (धार्मिक) मार्गदर्शन देने के लिए एक अनूठी हेल्पलाइन है। यह शरीयत के आधार पर सलाह देता है। मौलाना ने कहा कि इस बार इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया सेहरी और इफ्तार की सटीक समयावधि की जानकारी भी अपनी हेल्पलाइन के माध्यम से देगा। हम प्रश्नों का उत्तर देने के लिए फोन, व्हाट्सएप और ई-मेल पर भी उपलब्ध हैं। लोग 9335929670, 9415102947, 7007705774 और 9140427677 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट http://www.farangimahal.in" www.farangimahal.in या ई-मेल "mailto: ramzanhelpline2005@gmail.com" रमजानहेल्पलाइन2005@gmail.com की भी मदद ले सकते हैं।

National News inextlive from India News Desk