-एप्पल फोन के नकली एसेसरीज बेचने का है मामला

-आरोपियों की गिरफ्तारी करने गई थी क्राइम ब्रांच की टीम

Meerut। एप्पल की पाइरेटेड एसेसरीज रखने के आरोपी दुकानदारों की गिरफ्तारी करने पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम को व्यापारियों के विरोध के चलते बैरंग लौट गई। व्यापारियों ने टीम के खिलाफ नारेबाजी भी की।

गिरफ्तारी के लिए गए थे

बताते हैं कि गुरुवार सुबह क्राइम ब्रांच की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मेट्रो मोबाइल एसेसरीज के मालिक उस्मान, इमोशन गैलरी संचालक विकास सेठी, कृष्णा मोबाइल म्यूजिक पंकज और मैजिक मोबाइल गैलरी के मालिक की गिरफ्तारी के लिए मेट्रो प्लाजा पहुंची थी।

व्यापारियों का विरोध

मेट्रो प्लाजा मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश ग्रोवर समेत कई दुकानदार एकत्रित हुए। उन्होंने व्यापारियों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए क्राइम ब्रांच की टीम का घेराव किया। इसके बाद व्यापारियों की भीड़ क्राइम ब्रांच की टीम के पीछे भाग ली, जिस पर क्राइम ब्रांच के दरोगा व सिपाहियों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई।

दर्ज कराया थ्ा मुकदमा

गौरतलब है कि बुधवार को एप्पल कंपनी के अधिकारियों ने रेलवे रोड थाने में चार दुकानों पर पाइरेटेड एसेसरीज बेचने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इस दौरान टीम ने पाइरेटेड एसेसरीज भी बरामद की थी।