बेपरवाह होना कुछ ऐसा है जो नॉर्मली शांत और कंट्रोल्ड दिखने वाली दीपिका पादुकोण से रिलेट नहीं किया जा सकता. मगर अपनी आने वाली फिल्म में वो अपने इस रूप की झलक भी दिखाएंगी. दीपिका कहती हैं, ‘मेरे कैरेक्टर वेरोनिका से अलग मेरा बचपन बहुत सिक्योर, स्टेबल और सिम्पल रहा है इसलिए उससे आइडेंटिफाई कर पाना मुश्किल था. हैरानी की बात है कि मैं उस कैरेक्टर को आसानी से निभा ले गई.’ दीपिका कुछ और भी राज खोलती हैं...

आपकी आने वाली फिल्म रिलेशनशिप और फ्रेंडशिप पर बेस्ड है. क्या कहना है आपका?


इस फिल्म का बेस फ्रेंडशिप है और ये कि कैसे तीन दोस्त वेरोनिका, गौतम और मीरा एक ही छत के नीचे रहते हैं. मेरे चार बेस्ट फ्रेंड्स मेरी स्कूल लाइफ से हैं. हां अब सब इधर-उधर हैं लेकिन ये वे करीबी लोग हैं जिन्हें हम गिनते हैं. शुक्र है कि मैंने इंडस्ट्री में भी दोस्त पाए हैं. हालांकि शुरुआत में सब काफी प्रोफेशनल थे. मुझे लगता है कि जैसे-जैसे  मैं इस प्रोफेशन में पुरानी होती जाऊंगी, मेरे लिए सच्चे दोस्त बनाना उतना ही मुश्किल होता जाएगा.

रिलेशनशिप की बात करें तो प्यार करना कितना आसान या मुश्किल है?


मुझे लगता है कि जब ये होता है तो आपको पता भी नहीं चलता कि ये हो रहा है. मुझे लगता है कि हर रोमांस दोस्ती से शुरू होता है. मुझे लगता है कि हर किसी को दोस्ती से ही शुरुआत करनी चाहिए. तब ये रिश्ता ज्यादा लम्बा होगा.

आपकी दूसरी फिल्म की बात करते हैं. इससे काफी कांट्रोवर्सी जुड़ी है.


ये कुछ ऐसा नहीं है जिसके बारे में मैं दोबारा बात करना चाहूंगी कि किसने क्या कहा, क्या नहीं. मंैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि मैंने इसका एक बड़ा हिस्सा खत्म कर लिया है और मुझे इसकी शूटिंग के दौरान काफी अच्छा महसूस हुआ.

आप रोहित शेट्टी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस, शाहरुख के साथ कर रही हैं...


(हंसते हुए) सच में. मैं करना पसंद करूंगी.

आप अब रणबीर के साथ भी काम कर रही हैं. आप दोनों की हिस्ट्री देखते हुए क्या उनके साथ काम करना कुछ अजीब लगता है?


कतई नहीं. बीते वक्त में जो भी हुआ उसे भूलकर हमने दोस्ती की शुरुआत की है. हमारा सामना ऐसी दोस्ती से हुआ जो हमारे बीच तब भी नहीं थी जब हम रिलेशनशिप में थे. वह एक बेहतरीन को-स्टार है, और एक्टिंग की बात हो तो मुझे वह काफी पसंद है.