RANCHI: रांची के पुलिस लाइन में शहीद जवानों को याद किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी और शहीद के परिजनों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर एसएसपी ने शहीद के परिजनों को सम्मानित किया। पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर सोमवार को पुलिस लाइन में शहीद जवानों को याद किया गया। गौरतलब हो कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में चीनी सेना के आक्रमण में सीआरपीएफ के डीएसपी करम सिंह अपने 20 साथी जवानों के साथ बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हुए थे। तब से इस दिन को स्मरण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

शहीद जवानों के परिजनों को सम्मान

इस मौके पर जिले के एसएसपी अनीश गुप्ता ने शहीद जवानों को याद करते हुए कहा कि पुलिस, सरकार का एक ऐसा अंग है, जो 24 घंटे ड्यूटी पर रहता है और आम आदमी किसी भी समय उनसे मदद लेने आ सकता है। उन्होंने जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि पुलिस के जवान विषम परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी पूरा करते हैं और अपने परिवार से दूर रहकर समाज और देश की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने से भी पीछे नहीं हटते हैं।