RANCHI:: सड़क पर चलते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें क्योंकि आपका जीवन कीमती है। आपके घर पर आपका परिवार इंतजार कर रहा है। लापरवाही न करें अन्यथा आप पर कार्रवाई की जाएगी। यह अपील आजकल अपनी रांची के हर चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस लोगों से कर रही है। राजधानी में बढ़ रहे हादसों पर लगाम लगाने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए यूं तो चौक-चौराहों पर ट्रैफिक लाइट्स लगाई गई हैं। वहां पर पुलिस के जवान भी तैनात रहते हैं पर लोग हैं कि मानते नहीं। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रैफि कके रूल्स-रेगुलेशन माइक से भी बताए जा रहे हैं।

ध्यान से सुन रहे लोग

लालपुर चौक के ट्रैफिक सिग्नल पर बहुत सारे लोग जो ग्रीन सिगनल होने का इंतजार कर रहे थे, वो ट्रैफि क पुलिस द्वारा ट्रैफि क के बारे में दी जा रही जानकारी को बड़े ध्यान से सुन रहे थे। ट्रैफि क पुलिस की भी यही प्लानिंग है कि जितनी भी ट्रैफि क पोस्ट है जहां पर लोग थोड़ी देर के लिए रुकते हैं, उनको माइक से बताया जाए कि ट्रैफि क में क्या-क्या नियम हैं और उसको कैसे फ ॉलो करना है। ट्रैफि क पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतर लोग ट्रैफि क के नियम के बारे में जानते तो हैं, लेकिन मानते नहीं। ट्रैफि क डीएसपी के अनुसार, अभी यह व्यवस्था कुछ चौराहों पर शुरू की गई है लेकिन आने वाले दिनों में सभी ट्रैफि क पोस्ट पर यह शुरू हो जाएगी। इसका मकसद है कि जो लोग ट्रैफिक नियमों के बारे में नहीं जानते हैं उनको इसकी जानकारी दी जाए।

इन नियमों का करें पालन

रेड लाइट का पालन करें।

जेब्रा क्रॉसिंग के पहले गाड़ी रोकें।

पैदल चलने के लिए फुटपाथ की जगह छोड़ दें।

जल्दीबाजी न करें। क्रॉसिंग पर ओवरटेक न करें।