RANCHI : रांची यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल के लिए रांची कॉलेज सज-धजकर तैयार है। शुक्रवार से शुरू हो रहे यूथ फेस्टिवल में यूनिवर्सिटी के अधीन आनेवाले सभी कॉलेज शामिल हो रहे हैं। 14 दिसंबर तक चलने वाले इस फेस्टिवल में 22 इवेंट्स होंगे, जिसमें स्टूडेंट्स अपना टैलेंट दिखाएंगे। इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल की बेसिस पर ही रांची यूनिवर्सिटी की टीम चुनी जाएगी, जो ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में पार्टिसिपेट करेगी। यूथ फेस्टिवल के को-ऑर्डिनेटर प्रो एपी साहा ने बताया कि सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसका भव्य आयोजन किया जाएगा।

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होंगे इवेंट्स

तीन दिनों तक चलने वाले यूथ फेस्टिवल के इवेंट्स रांची कॉलेज और आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में आयोजित किए जाएंगे। शुक्रवार को सुबह दस बजे यूथ फेस्टिवल का आगाज होगा। हर दिन सुबह दस से शाम पांच बचे तक इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे। हर इवेंट के लिए अलग-अलग जजेज होंगे।

शुक्रवार को होंगे ये इवेंट्स

इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल के पहले दिन शुक्रवार को कोलाज मेकिंग क्लासिकल, लाइट लोकल, इंडियन सांग, पोस्टर मेकिंग, इलॉक्यूशन, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट, सोलो, क्विज, ग्रुप सांग, वेस्टर्न सांग, कार्टून मेकिंग, फोक एं़ड ट्राइबल डांस, ऑन दि स्पॉट पेंटिंग और वन एक्ट प्ले के कॉम्पटीशंस आयोजित किए जाएंगे। इन कॉम्पटीशंस में कमोबेश हर कॉलेज के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे।