कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Bollywood News: रविवार को फ्रीडम फाइटर दामोदर सावरकर की 140वीं जयंती पर रणदीप की अपकमिंग फिल्म, 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का नया पोस्टर और टीजर रिलीज हुआ। फिल्म में रणदीप हुड्डा का लुक सभी को काफी पसंद आया। कमाल की बात ये है कि इस फिल्म के लिए रणदीप ने पूरे 26 किलो वजन घटाया है। लेकिन टीजर के शुरुआती सेकंड की टैगलाइन से कुछ लोगों को आपत्ति हैं।

स्वास्तिका मुखर्जी ने किया ट्वीट
फिल्म की टैगलाइन में ये दावा किया गया कि सावरकर ने सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, खुदीराम बोस जैसे फ्रीडम फाइटर को इंस्पायर किया था। इस बात को लेकर एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने ट्वीट कर आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने लिखा कि, खुदीराम बोस का 18 साल की उम्र में निधन हो गया था। किसी ने इससे पहले ही उन्हें स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने के लिए इंस्पायर किया था? और नेताजी, नेताजी बन गए क्योंकि वे किसी से इंस्पायर थे? वहीं भगत सिंह का इतिहास हम सभी पहले से ही जानते हैं। तो फिर ये इंस्पायर स्टोरीज कहाँ से आ रही हैं?

स्पष्ट रूप से कही अपनी बात
मुझे नहीं लगता कि कोई भी हमारे फ्रीडम फाइटर या हमारे देश के लिए लड़ने वाले किसी भी व्यक्ति का अपमान करना चाहता है। मेरा निश्चित रूप से ऐसा कोई इरादा नहीं है। लेकिन मैं फिल्मों की इस बिकाऊ पिच से सहमत नहीं हूं। चुने हुए लोगों को ऊंचे आसन पर बैठाना जरूरी नहीं है। सावरकर खुदीराम से छह साल बड़े थे। 1908 में खुदीराम की मृत्यु हो गई। सावरकर ने 1857 में 1909 में अपनी पुस्तक प्रकाशित की। वह तब लंदन में एक छात्र थे और अभी तक कोई गंभीर उग्रवादी नहीं थे। अगर मैं गलत हूं तो कोई भी मुझे सुधार सकता है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk