मुंबई (पीटीआई)। बाॅलीवुड के दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर के कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।

74 वर्षीय अभिनेता का यहां के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चल रहा है और अस्पताल के एक सूत्र के अनुसार उनकी स्वास्थ्य की स्थिति फिलहाल स्थिर है। अस्पताल के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'वह निगरानी के लिए आईसीयू है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। वह कुछ दिनों के लिए अस्पताल में रहेंगे।"

एक साल के अंदर खो चुके दो भाई

रणधीर कपूर प्रतिष्ठित अभिनेता-फिल्म निर्माता राज कपूर के सबसे बड़े बेटे हैं। अभिनेता ने एक साल के भीतर अपने छोटे भाइयों ऋषि कपूर (67) और राजीव कपूर (58) को खो दिया। कैंसर से दो साल की लड़ाई के बाद 30 अप्रैल, 2020 को ऋषि कपूर का निधन हो गया, जबकि राजीव कपूर का इस साल फरवरी में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

करीना के पिता हैं रणधीर

रणधीर कपूर को "कल आज और कल", "जीत", "जवानी दीवानी", "लफंगे", "रामपुर का लक्ष्मण" और "हाथ की सफाई" में अपनी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। उन्होंने एक्ट्रेस बबीता से शादी की लेकिन वे अब अलग हो चुके हैं। हालांकि उनकी दो बेटियां हैं। एक करिश्मा कपूर और दूसरी करीना कपूर खान।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk