बेशक इन दिनों रानी कम फिल्में कर रही हैं पर ऐसा नहीं है कि वो अन सक्सेजफुल हो गयी थीं. उनकी लास्ट फिल्मों में से दो को कर्मिशियल सक्सेज और क्रिटिकल एक्लेम दोनों मिले. नो वन किल्ड जेसिका और तलाश दोनों में वो एप्रिशिएसन की हकदार बनीं. अय्या जरूर फ्लॉप हुई पर ये अर्से बाद कोई ऐसी फिल्म थी जिसमें रानी को नकार दिया गया. फिल्हाल वो मर्दानी की शूटिंग कर रही हैं जिसे प्रदीप सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं.

इसलिए जो लोग ये सोच रहे हैं कि रानी मुखर्जी ने अपने खत्म होते फिल्मी करियर को देखते हुए शादी कर ली है वो समझ लें कि रानी ने अपनी लाइफ की सबसे हिट मूवी साइन कर ली है और वो अपने साथ की तमाम एक्ट्रेसेज में टॉप पर पहुंच गयी हैं. इंडियन इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे बड़े प्रोडेक्शन हाउस से जुड़ने के बाद रानी वाकई महारानी बन चुकी हैं. यशराज फिल्मस के नाम से जिस कंपनी की शुरूआत लेट यश चोपड़ा ने की थी उसे परवान चढ़ाया उनके बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा ने. और इस समय ये कंपनी करीब 4000 करोड़ की कंपनी बन चुकी है.

King and Queen of YRF

YRF के तहत करीब आठ बड़े बिजनेस हैं इस तरह से ये एक अब केवल प्रोडेक्शन कंपनी नहीं रह गयी है बल्कि एक कंप्लीट इंटरटेनमेंट बिजनेस हाउस है जो इंडिया से लेकर हॉलिवुड तक फैला हुआ है. हॉलिवुड रिर्पोटर के अकॉर्डिंग YRF वर्ल्ड के 27 फिल्म हाउसेज में से एक है और इंडिया की नंबर वन इंटटेनमेंट कंपनी है. दुबई, युनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेटस सहित इंडिया के करीब 10 शहरों जिसमें दिल्ली, चेन्नई, बंगलौर और कोलकाता शामिल हैं में YRF के ऑफिसेज हैं. ये हैं YRF के कुछ इंर्पोटेंट पार्ट

  •  YRF Entertainment
  •  Yash Raj Music
  •  Yash Raj Home Video
  •  YRF Television
  •  Yash Raj Films International
  •  YRF Store
  • Y-Films, a production house created in April 2011 to provide a platform for young talent and innovative marketing.
  • Yomics

 
सालों पहले अगर टीना मुनीम अब अंबानी ने एक बड़े कॉरपोरेट घराने से रिश्ता जोड़ कर अपनी लाइफ सिक्योर की थी तो अब विद्या बालन के बाद रानी ने इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बड़े बिजनेस हाउस में शादी करके अपने को टॉप पर पहुंचा दिया है. ऐश्वर्या रॉय बच्चन, माधुरी दीक्षित नेने या करीना कपूर खान के कंपेरिजन में रानी काफी आगे निकल गयी हैं. अगर सामान्य तौर पर कहा जाए तो इंटरटेनमेंट बिजनेस के टाटा और बिरला इस समय आदित्य चोपड़ा ही हैं और अब रानी इस एंपायर की रानी बन गयी हैं. तलाश में भले ही करीना के साथ रानी का सर्पोटिंग रोल हो पर टाइटल से बेगम बनी करीना कपूर खान के कंपेरिजन में रियल लाइफ के लीड रोल में वे क्वीन बन गयी हैं.  

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk