शादी के बाद मार्शल आर्ट

रानी मुखर्जी की आदित्य चोपड़ा के साथ शादी के बाद यह पहली फिल्म है. इससे पहले वे बॉंबे टॉकीज के एक हिस्से में नजर आईं थी. गौरतलब है कि इस फिल्म को यशराज बैनर ही बना रहा है. इसलिए रानी ने इस फिल्म को हिट बनाने में कोई कसर नही छोड़ी है. इस फिल्म में वह एक लेडी पुलिस ऑफिसर का रोल कर रही हैं. अपने कैरेक्टर में फिट दिखने के लिए रानी ने क्रव मागा नाम की मार्शल आर्ट भी सीख डाली है.

इजराईली युद्ध कला भी सीखी

रानी ने इस फिल्म के लिए क्रव मागा नाम की एक इजराईली युद्ध कला भी सीखी है. इस युद्ध कला को इजराईली सेना ने अपनी आत्मरक्षा के लिए तैयार किया था. इस कला में एक खास टैक्निक से यूज हाथों का यूज करके दुश्मन को धूल चटाई जा सकती है. यशराज फिल्मस ने इस टैक्निक को सिखाने के लिए एक प्रोफेशनल ट्रेनर को इजराईल से इंडिया बुलाया था.

ट्रेलर से ही वाहवाही शुरू

रानी मुखर्जी को उनकी आने वाली फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही काफी वाहवाही मिल चुकी है. फिल्म के ट्रेलर में एक्शन सींस को देखकर रानी की मार्शल आर्ट सीखने पर की गई कड़ी मेहनत साफ नजर आती है.

ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर बेस्ड

फिल्म का ट्रेलर देखने पर यह पता चलता है कि यह फिल्म ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर बेस्ड है. इस फिल्म में रानी को शिवानी शिवाजी रॉय के रोल में दिखाया गया है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk