तीन चीजें डिसाइड करना इंसान के हाथ में नहीं होता

तीन चीजें डिसाइड करना इंसान के हाथ में नहीं होता। जन्म, मृत्यु और शादी। जन्म मेरा हो चुका है, दो चीजें बची हैं, वो कब होंगी यह मैं नहीं बता सकती यह जवाब है रानी मुखर्जी का अपनी शादी के सवाल पर। रानी गुरुवार को अपनी आने वाली फिल्म अइया के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचीं। मीडिया से मुखातिब होकर रानी ने अपनी फिल्म के बारे में बात की तो अपनी स्लीक फिगर का राज भी खोला लेकिन शादी के सावल पर उन्होंने यही कहा कि कुछ बातें इंसान तय नहीं करता। मेरी शादी कब होगी यह जवाब मैं नहीं दे सकती।

ट्रेनर से ली ट्रेनिंग

फिल्म आने से पहले ही रानी का बेली डांस पापुलर हो चुका है? रानी ने बताया कि उनका बेस क्लासिकल डांस है और क्लासिकल वालों को किसी भी डांस फार्म को एडाप्ट करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती। मेरे साथ भी ऐसा ही है। मैं बचपन से डांस के लिए क्रेजी रही हूं। मैंने प्रॉपर ओडिसी डांस की ट्रेनिंग ली है। इस फिल्म में मैंने जो बेली डांस किया है वो मुझे मेरी ट्रेनर से सीखने को मिला। वो ट्रेनर दिल्ली से मुझे ट्रेन करने के लिए आई थी।

आज नजरअंदाज करुंगी

पहले से काफी स्लिम नजर आने वाली रानी से जब उनकी हेल्थ का राज खोलते हुए यही कहा कि सबसे बड़ा राज तो यही है कि मैं खुश रहती हूं। अच्छा सोचती हूं और पाजिटिव रहती हूं। इसके अलावा मैं योगा करती हूं और डाइट को लेकर कांशस रहती हूं। लेकिन आज डाइट को थोड़ा नजरअंदाज करते हुए मैं लखनऊ के फूड को इंज्वाय करुंगी। मुझे हर स्टेट का खाना पसंद है और यहां के खाने की तो बात ही अलग है।

रानी का क्रेज

जैसा की रानी ने खुद कहा कि वो लखनऊ अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए इसीलिए आई हैं क्योंकि वो जानती हैं कि लखनऊ में उनके बहुत सारे फैंस हैं। यह उन्हें देखने को भी मिला। शहर के बीबीडी और करियर मेडिकल कॉलेज में रानी की एक झलक देखने के लिए स्टूडेंट्स बेकरार थे। जैसे ही रानी गाड़ी से उतरीं स्टूडेंट्स का शोर रोड तक जा रहा था। अरे तुमने देखा? क्या वो तुम्हे दिखी? जिसे रानी नहीं नजर आईं वो एक दूसरे से ऐसे ही सवाल कर रहे थे। रानी को देखने के लिए स्टूडेंट्स और गुजरने वालों ने रोड तक जाम कर दी।

हर बात में मुस्कान

रानी मुखर्जी की मुस्कान उनके फैंस में काफी फेमस है। आज उस मुस्कान की कोई कमी नहीं थी। वो सवाल जो उन्हें पसंद नहीं आया उसपर भी वो सिर्फ मुस्कुरा कर ही रह गईं। वहीं बीबीडी के ऑडीटोरियम में स्टूडेंट के बीच परदे की बबली रियल में भी बबली हो गई और उनके साथ दिल खोल कर बातें कीं।