कानपुर। रणजी ट्राॅफी 2019-20 की शुरुआत सोमवार से हो गई। सोमवार को कई टीमें अलग-अलग मैदानों पर एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ रही। विजयवाड़ा में ऐसा ही एक मैच विदर्भ बनाम आंध्र के बीच खेला जा रहा। वैसे रणजी मैच देखने ज्यादा दर्शक नहीं आते मगर सोमवार को विजयवाड़ा के एसीए क्रिकेट ग्राउंड में एक अनचाहे मेहमान के आने से हड़कंप मच गया। यह मेहमान कोई और नहीं बल्कि एक सांप था।

चलते मैच में घुसा सांप
मैच शुरु हुए अभी ज्यादा वक्त भी नहीं बीता था कि एक सांप मैदान में घुस आया। धीरे-धीरे यह सांप पिच तक पहुंच रहा था कि तभी सभी खिलाड़ी एक किनारे हो गए। इस बीच मैदान में सांप से वहां के स्टाॅफ में हड़कंप मच गया। आनन-फानन ग्राउंड कर्मी मैदान में सांप पकड़ने आए। हालांकि पहले तो वह भी सांप को भगाते रहे और वह उन्हें परेशान करता रहा। अंत में उसे पकड़कर बाहर किया गया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मैच रोक दिया गया था।


मैदान में मच गया हड़कंप
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस पूरे वाक्ये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। बीसीसीआई ने अपने डोमेस्टिक क्रिकेट के टि्वटर अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया। इसमें आप देखेंगे कि कैसे फुर्ती से सांप मैदान के अंदर घुसता जा रहा। बाद में नीली जर्सी पहने मैदान कर्मियों ने सांप को बाहर निकाला।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk