कानपुर। रणजी ट्रॉफी 2019-20 सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है। इस टूर्नामेंट की पहली फाइनलिस्ट टीम मिल गई। मंगलवार को बंगाल ने कर्नाटक के खिलाफ जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटाया। 2007 के बाद पहली बार बंगाल की टीम रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच खेलेगी। 13 साल पहले बंगाल ने मुंबई के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेला था जिसमें टीम को 132 रन से हार मिली थी। तब से लेकर बंगाल के खिलाडिय़ों ने हर बार फाइनल में पहुंचने का प्रयास किया, जो 2020 में जाकर पूरा हुआ। बता दें बंगाल की टीम आखिरी बार 1989-90 में रणजी चैंपियन बनी थी, यह पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का डेब्यू सीजन था।

ऐसे जीता सेमीफाइनल मुकाबला

29 फरवरी से 3 मार्च तक खेले गए रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में बंगाल को 174 रन से जीत मिली। मैच के पहले दिन कर्नाटक के कप्तान करुण नायर ने टॉस जीतकर बंगाल को पहले बैटिंग का न्यौता दिया था। बंगाल ने पहले खेलते हुए 312 रन बनाए। इसमें सबसे ज्यादा 149 रन मजूमदार ने बनाए। इसके बाद बैटिंग करने आई कर्नाटक की पूरी टीम 122 रन पर सिमट गई। फिर बंगाल की दूसरी पारी 161 रन पर ढेर हो गई। अब आखिरी इनिंग में कर्नाटक को जीत के लिए 352 रन चाहिए थे, मगर बंगाल के गेंदबाजों ने कर्नाटक की पूरी टीम को 177 रन पर ऑलआउट करके 174 रनों से मैच जीत लिया।

फाइनल में इनसे होगी जंग

रणजी ट्रॉफी 2020 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। बंगाल के रूप में पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम तो मिल गई मगर दूसरी टीम कौन होगी, इसका फैसला जल्द हो जाएगा। गुजरात बनाम सौराष्ट्र के बीच राजकोट में दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है। इस मैच में जो टीम विजेता बनेगी, उसका फाइनल में बंगाल से मुकाबला होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk