JAMSHEDPUR: सलामी बल्लेबाज कुमार देवब्रत (136 रन) व नजीम सिद्दीकी (134 रन) की 234 रन की साझेदारी की बदौलत झारखंड ने कीनन स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में चार विकेट पर 307 बना लिए हैं। इसके साथ ही झारखंड ने पहली पारी में 154 रन की बढ़त ले ली है। इससे पहले झारखंड ने त्रिपुरा को 253 रनों के योग पर समेट दिया। झारखंड की ओर से तेज गेंदबाज राहुल शुक्ला ने 38 रन देकर चार विकेट निकाले। आशीष कुमार ने 35 रन देकर दो खिलाडि़यों को आउट किया। शाहबाज नदीम के खाते में एक और अनुकूल रॉय के हिस्से दो विकेट रहा। वरुण आरोन विकेट के लिए संघर्ष करते रहे।

बल्लेबाजों की साझेदारी रही

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी झारखंड की टीम का मुख्य आकर्षण सलामी बल्लेबाजों की साझेदारी रही। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 237 रनों की साझेदारी की। मोहम्मद नजीम का विकेट गिरने के बाद उत्कर्ष सिंह भी बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद सौरभ तिवारी भी मीलांबुज वत्स की गेंद पर कैच आउट हो गए। मध्यक्रम के बल्लेबाज इशांक जग्गी भी बहुत देर तक नहीं टिक सके। 57 मिनट की बल्लेबाजी के बाद जग्गी को राजीव शाह की गेंद पर पगबाधा आउट दिया गया। आज स्टंप उखड़ने के समय कुमार देवव्रत 136 रन बनाकर और अनुकूल रॉय 16 रन पर खेल रहे थे। कुमार देवब्रत ने अपनी शतकीय पारी में 18 चौके और तीन छक्के लगाए 253 गेंदों का सामना किया और 372 मिनट आज क्त्रीज पर समय बिताए हैं। अनुकूल रॉय ने 40 मिनट 25 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 16 रन जोड़े हैं। सलामी बल्लेबाज नजीम सिद्दीकी ने 177 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके लगाए। कीनन स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी जोन के मुकाबले में कल मैच का तीसरा दिन है।