- 8 बजे से भामाशाह पार्क में शुरु होगा आज रणजी ट्रॉफी मैच

- संडे को यूपी और रेलवे की टीम ने किया जमकर अभ्यास

- 1 बजे दोपहर तक यूपी और रेलवे की टीम ने बहाया पसीना

- 9 बजे सुबह कराया जाएगा ट्रॉस

- सीसीएसयू के वीसी प्रो। एनके तनेजा करेंगे मैच का शुभारंभ

- मेरठ कॉलेज के प्रबंध समिति के अवैतनिक मंत्री सेठ दयानंद गुप्ता, विशिष्ट अतिथि मेरठ कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता होंगे।

- दर्शकों के लिए खास प्रबंध

मैच में दर्शक निश्शुल्क प्रवेश ले सकेंगे।

- दर्शकों के बैठने के लिए मैदान में खास व्यवस्था की गई है।

- शहर के स्कूलों के बच्चों को मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बुलाया गया है।

उत्तर प्रदेश की रणजी टीम

उत्तर प्रदेश की पंद्रह सदस्यीय टीम में अंकित राजपूत (कप्तान), अलमास शौकत, आर्यन जुयाल, माधव कौशिक, मो। सैफ, अक्षयदीप नाथ, ¨रकू सिंह, उपेंद्र यादव, शानू सैनी, शिवम मावी, सौरभ कुमार, मोहसिन खान, यश दयाल, उमंग शर्मा और जीशान अंसारी।

रेलवे की रणजी टीम

रेलवे की पंद्रह सदस्यीय टीम में करण शर्मा (कप्तान), प्रथम सिंह, मंगल मंगरू, नितिन बिल्ले, अ¨रदम घोष, नवीत विर्क, दिनेश मोर, अविनाश यादव, पी। पुजार, अमित मिश्रा, करण ठाकुर, हर्ष त्यागी, विक्रांत सिंह, हिमांशु सांगवान, शिवेंद्र सिंह।

Meerut । भामाशाह मैदान में आज से रणजी ट्रॉफी मैच खेला जाएगा। रविवार को यूपी और रेलवे की टीम ने मैदान में जमकर पसीना बहाया। सोमवार को 9 बजे से सबसे पहले टॉस होगा। संडे को दोनों टीम ने जमकर वॉर्मअप किया। इस मौके पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने दोनो टीम के खिलाडि़यों से मुलाकात करके उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ.युद्धवीर सिंह, कोच संजय रस्तोगी, मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राकेश गोयल भी मौजूद रहे।

इन्हें मिली जिम्मेदारी

रणजी ट्रॉफी मैच के लिए अधिकारियों की नियुक्ति हो चुकी है। सोमवार को पहले दिन मैच में रेफरी प्रशांत कुमार महापात्रा होंगे। फील्ड में दो अंपायर विनीत कुलकर्णी और एस रवि होंगे। थर्ड एम्पायर का नाम अभी तय नहीं है। ऑनलाइन स्कोर देने की जिम्मेदारी एपी सिंह को मिली है। मैनुअल स्कोरर शैलेंद्र प्रताप सिंह होंगे। वीडियो विश्लेषक प्रशांत कुमार, एसी अवस्थी रहेंगे।