गुवाहाटी (एएनआई)। दिल्ली के बल्लेबाज यश ढुल ने गुरुवार को चल रहे रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप एच प्रतियोगिता में अपने फर्स्ट क्लाॅस डेब्यू पर शतक जड़ा। ढुल ने यहां बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में चल रहे एलीट ग्रुप एच प्रतियोगिता में तमिलनाडु के खिलाफ एक शतक बनाया। ओपनिंग के लिए भेजे गए ढुल ने सिर्फ 133 गेंदों में 16 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। इस मैच में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

अंडर 19 वर्ल्ड चैंपियन का शतक
यश ढुल इस शतक को लगाने में काफी खुशकिस्मत रहे। जब बल्लेबाज 97 रन पर था तब ढुल को एम मोहम्मद ने आउट किया, लेकिन गेंद नो-बॉल निकली, और दिल्ली के युवा बल्लेबाज को राहत मिली। इससे पहले, धुल ने भारत को रिकॉर्ड पांचवीं U19 विश्व कप जिताने में मदद की। भारत ने अंडर 19 वर्ल्डकप फाइनल में इंग्लैंड को हराया था।

रणजी ट्राॅफी की हुई शुुरुआत
रणजी ट्रॉफी दो चरणों में होगी और अब यह पुष्टि हो गई है कि प्री-इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चरण 10 फरवरी से 15 मार्च तक चलेगा। आईपीएल के बाद का चरण 30 मई से 26 जून तक चलेगा। इस सीजन में रणजी ट्रॉफी में 62 दिनों में 64 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में आठ एलीट ग्रुप और एक प्लेट ग्रुप हैं। एलीट ग्रुप में चार टीमें होंगी और प्लेट ग्रुप में छह टीमें होंगी। प्रत्येक एलीट ग्रुप की एक टीम क्वार्टर फाइनल चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। आठ क्वालीफाई करने वाली टीमों में सबसे कम रैंकिंग वाली टीम को प्लेट ग्रुप की शीर्ष टीम के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल खेलना होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk