मुंबई (ब्यूरो)। बीते दिनों फिल्म 'गली ब्वॉय' में रैप करने वाले रणवीर सिंह के संगीत प्रेम से सभी वाकिफ हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपने दोस्त नवजार ईरानी के साथ मिलकर इंडिपेंडेंट म्यूजिक लेबल 'इंकइंक' को लांच किया। इसका मकसद उम्दा प्रतिभाओं को तलाश कर उन्हें मौका देना है। रणवीर ने बताया कि इस लेबल के तहत सबसे पहले तीन प्रतिभाओं रैपर कुणाल पंडागले उर्फ कामभारी, मध्य प्रदेश के रैपर नितिन मिश्रा उर्फ स्पिट फायर और स्लोर चीता ऊर्फ चैतन्यम शर्मा को लांच किया जाएगा। शुरुआत कामभारी के पहला म्यूजिक वीडियो 'जहर' को रिलीज करने से हुई। इस गाने को हिप हॉप सिंगर कामभारी ने गाया और लिखा है। वह 'गली ब्वॉय' में भी नजर आ चुके हैं।

रणवीर सिंह ने लांच किया अपना म्यूजिक लेबल,टैलेंटेड लोगों को मिलेगा मौका

इंक इंक का इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर अकाउंट

गाने में रणवीर सिंह भी नजर आ रहे हैं। हिप हॉप और रैप के अलावा इसके तहत अन्य जॉनर के गायकों को भी मौका दिया जाएगा। लेबल लांच के मौके पर रणवीर ने कहा कि इंक इंक का इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर अकाउंट है। उस पर कोई भी अपना वीडियो अपलोड कर सकता है। इस मौके पर रणवीर यह बताना नहीं भूले कि उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण भी गाती हैं, लेकिन सिर्फ उनके लिए। हालांकि खुद का सिंगल निकालने के बारे में रणवीर ने कहा फिलहाल अपनी फिल्म में व्यस्त हैं। वह उम्दा प्रतिभाओं को आगे लाने में लगे हैं, ताकि उनके टैलेंट को बढ़ावा मिल सके।

रणवीर सिंह ने लांच किया अपना म्यूजिक लेबल,टैलेंटेड लोगों को मिलेगा मौका

रणवीर सिंह पत्नी दीपका की तस्वीर देख चौंके, इन सेलेब्स ने भी दिया ये रिएक्शन

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk