मुंबई (आईएएनएस)। बाॅलीवुड स्टार रणवीर शौरी शहर के जोगेश्वरी ईस्ट पुलिस स्टेशन पर फंस गए हैं। दरअसल पुलिस ने उनकी कार को रोकने की धमकी दी है। रणवीर शौरी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, 'करीब 5 दिन पहले विनोद नाम का एक नौकर जो उनके पिता के साथ रहता था, उसे अपने घर वापस लौटना था क्योंकि उसकी पत्नी को बच्चा होना था। बच्चा होने और उसके अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद विनोद को हमारे पास वापस लौटना था। इसलिए मैंने उसके पास अपनी कार भेज दी थी क्योंकि लाॅकडाउन की वजह से कोई सार्वजनिक संसाधन इस वक्त नहीं चल रहा है। उसके वापस लौटते ही मेरी कार को पुलिस उठा ले गई। फिर मैं उसे वापस लेने के लिए पुलिस स्टेशन गया था।'

पुलिस ने की पूछताछ और मांगे पेपर्स

एक्टर ने आगे कहा, 'मैंने सभी पेपर्स और डाॅक्यूमेंट्स पुलिस को दिखाए ताकि उन्हें विश्वास हो जाए कि विनोद की बीवी की डिलिवरी हुई है और विनोद को वहां से वापस लौटना था हमारे पास। जब प्रभारी अधिकारी विजय कुमार कदम ने मुझसे पूछा कि विनोद को वहां औरत की डिलिवरी के लिए क्यों जाना था, ये तो डाॅक्टर और महिला का काम है। मैंने उनसे कहा कि बच्चे के पिता को वहां पेपरवर्क के लिए मौजूद होना चाहिए वर्ना अस्पताल से डिस्चार्ज होने दिलाने में दिक्कत होती है। उन्होंने मुझसे पूछा कि बच्चे कि डिलिवरी कोई हेल्थ इमरजेंसी होती है क्या।'

रणवीर 5 घंटे पुलिस स्टेशन में फंसे रहे

रणवीर ने आगे कहा, 'मुझे खुद नहीं पता कि ऐसे लोगों से बहस कैसे की जाए। मैंने ऑफिसर से कहा कि आप एफआईआर फाइल करें और मेरी कार को जब्त कर लें।' हालांकि एक्टर 5 घंटे तक पुलिस स्टेशन में फंसे रहे वो भी अपने ड्राइवर के साथ और घर के नौकर विनोद के साथ। एक्टर ने बताया, 'मेरी मां कैंसर की मरीज है और वो अकेली घर पर हैं। पूरा दिन निकल गया और मुझे नहीं पता कि अब आगे क्या होगा। मैंने अपनी कार भेजी विनोद को वापस लाने के लिए क्योंकि उसके पास वापस लौटने के साधन नहीं थे। बताओ मैं कहां गलत हूं, पता नहीं ये लोग मुझे इस तरह से क्यों परेशान कर रहे थे। मैं जानने के लिए बेताब हूं कि मैंने कौन सा कानून तोड़ा है।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk