-रात का तापमान पहुंचा 10 डिग्री के आसपास

-खिली धूप के बाद भी दिन में 25 डिग्री तक लुढ़का पारा

vikash.gupta@inext.co.in

PRAYAGRAJ: पहाड़ों पर तेज हो चुकी बर्फबारी ने मैदानी इलाके पर असर दिखाना शुरू कर दिया है। रात में बर्फीले मौसम के एहसास ने दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की है। हाल यह है कि दिसंबर के शुरुआती दिनों में ही रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच रहा है। इससे एक बार फिर 2013 कुंभ जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं। उस समय भी कुंभ के आगाज से पहले दिसंबर में ही पारा तेजी से लुढ़कना शुरू हुआ था। जनवरी में कड़ाके की ठंड ने पूरे मौसम को अपनी आगोश में जकड़ लिया था।

अगले कुछ दिनो में घना कोहरा

जानकारों का कहना है कि पहाड़ से मैदान की ओर बहने वाली बर्फीली हवाओं के कारण गलन और ठिठुरन अचानक बढ़ गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दिन में अभी भी खिली धूप निकल रही है। इससे समूचे उत्तर भारत में ठंड के साथ घना कोहरा अगले कुछ दिनों में अचानक से छा सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि गंगा के मैदान में ठंडी हवाओं का डेरा बन चुका है। 2013 के कुंभ से पहले ऐसे ही हालात तेजी से बदले थे। तब कुंभ के स्नान पर्वो के आसपास सूरज के दर्शन तक कई कई दिनों तक दुर्लभ हो गए थे।

तब चार डिग्री तक पहुंचा था पारा

भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी रिकार्ड की मानें तो 30 दिसम्बर 2013 को पारा 4.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था। बाकी के साल भी बहुत ज्यादा अंतर नहीं रहा। ऐसे में मौसम विज्ञानियों का मानना है कि इस बार भी दिसम्बर में टेम्परेचर चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। बीते दस साल में दिसम्बर के शुरुआती दस दिन 30 डिग्री सेल्सियस तापमान के आसपास रहे हैं। वहीं इस बार ठिठुरन भरी ठंड की शुरुआत माह के शुरुआत के साथ ही हो गई है। इससे दिन का तापमान भी लुढ़ककर 25 डिग्री तक पहुंच चुका है।

आंकड़ों पर गौर करें तो बीते साल में न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड दिसम्बर के अंतिम दस दिनों में बना है। लेकिन करेंट मंथ में अभी सात दिसम्बर ही बमुश्किल पार हुआ है और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। अधिकतम तापमान में भी गिरावट का दौर जारी है।

-प्रो। एआर सिद्दीकी, ज्योग्राफी डिपार्टमेंट इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

पिछले दस दिनों का तापमान

डेट मैक्सिमम मिनिमम

10 दिसंबर 24.4 10.1

09 दिसंबर 25.5 10.1

08 दिसंबर 25.6 12.4

07 दिसंबर 25.5 10.3

06 दिसंबर 25.6 12.4

05 दिसंबर 25.5 10.7

04 दिसंबर 26.4 10.7

03 दिसंबर 26.7 12.0

02 दिसंबर 21.7 14.2

01 दिसंबर 27.0 14.1