थोड़ा मुश्किल दिख रहा
यह बात तो सच है कि क्रिकेट के खेल में गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही अपना शानदार प्रदर्शन करते हैं। गेंदबाज जहां गेंद को रोकने के लिए तमाम हथकंडे अपनाते हैं वहीं बल्लेबाज भी हर हाल में उसे मैदान के बाहर भेजने में लगे रहते हैं। इसका हालिया उदाहरण संयुक्त अरब अमीरात और अफगानिस्तान के बीच खेला गया एक टी-20 मैच है। इस मैच में पहले संयुक्त अरब अमीरात ने खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे। ऐसे में जवाब में जब अफगानिस्तान की टीम उतरी तो उसने 18 ओवरों में 5 विकेट खोकर 127 रन बनाए थे। टीम अफगानिस्तान को 2 ओवर में 20 रन जुटाना था जो थोड़ा मुश्किल दिख रहा था। इस दौरान मैदान पर अफगानिस्तान की तरह से बल्लेबाज नजीबुल्लाह थे।


विराट को भाता है जापानी खाना तो धोनी का दिल है हिंदुस्तानी ये हैं आपके फेवरेट क्रिकेटर्स के पसंदीदा फूड

मैदान से बाहर भेजा  

वहीं 19 वें ओवर की चौथी गेंद सयुंक्त अरब अमीरात के गेंदबाज मोहम्मद शाहजाद फेक रहे थे। उन्होंने फुल लेंग्थ की ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी। ऐसे में अफगानिस्तान के बल्लेबाज नजीबुल्लाह ने काफी चौकाने वाला शॉट लगाया। उन्होंने उस गेंद को छोड़ने के बजाय गेंद का पीछा किया। इस दौरान वह पूरी तरह से जमीन पर लेट गए, लेकिन गेंद को मैदान से बाहर भेजने में सफल रहे। जिससे उनके इस रोमांचक शॉट पर 6 रन भी मिले। इस तरह से अफगानिस्तानी बल्लेबाज नजीबुल्लाह का ये शॉट चर्चा में आ गया। लोग उनके इस छक्के को देखकर हैरान हैं। वहीं अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात को एक ओवर बाकी रहते पांच विकेट से हराने में सफल रही।

 रातों-रात स्टार बने केदार जाधव ने जानें क्यों साइलेंट पर लगाया अपना फोन


जब 83 रन पर आउट हो गई पूरी इंडियन क्रिकेट टीम

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk