सुरेश रैना:

क्रिकेटर सुरेश रैना 2012 में उस समय विवादों में आ गए थे। जब उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ ट्वीट किया था। उस समय वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान की हार हुई थी। तभी रैना ने ट्वीट किया, एक दो दिन लेट घर गए ...वह भी बेशर्म की तरह गए... बाई बाई पाकिस्तान...। ऐसे में सुरेश रैना के इस ट्वीट का काफी विरोध हुआ। हालांकि बाद में रैना का माफी मांगते हुए कहना था कि स्मार्ट फोन खतरनाक है। यह ट्वीट उन्होंने नहीं बल्कि उनके भतीजे ने किया था। वह एक खिलाड़ी हैं और वह ऐसे किसी के प्रति नहीं लिख सकते हैं। हार जीत तो खेल का एक हिस्सा होता है।

डेविड वॉर्नर:

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर साल 2013 में दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गए हुए थ्ो। इस दौरान वह अचानक से विवादों में घिर जाते हैं क्योंकि उनके भाई स्टीवन ने एक ट्वीट किया था। स्टीवन ने कंगारू बल्लेबाज शेन वॉटसन को लेकर लिखा था कि वह बहुत मतलबी हैं। इतना ही नहीं और भी काफी कुछ उनके बारे में लिखा था। इस पर वार्नर ने इस पर माफी मांगते हुए कहा कि स्टीवन के निजी विचार हो सकते हैं। इस ट्वीट से उनका कुछ भी लेना-देना नहीं है।

कभी भाई तो कभी भतीजे ने की गलती,परिवार की वजह से जब चर्चा में आए ये 6 क्रिकेटर

वीरेंद्र सहवाग:

साल 2003 के वर्ल्डकप में क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इस पर उस समय क्रिकेट प्रेमी उनसे काफी नाराज भी हुए थे। सबसे खास बात तो यह लोगों ने उनके एक विज्ञापन को निशाने पर ले लिया। इस विज्ञापन में मैदान पर खेलते समय उनकी मां का फोन आता है। वह उनसे कहती हैं कि वीरू बेटा कर लो दुनिया मुट्ठी में...। जिससे जब भी सहवाग आउट होते थे यही कहा जाता था कि मां का फोन आया था इसलिए वो चले गए।

गौतम गंभीर:

गौतम गंभीर भी एक बार अपनी बहन की वजह से चर्चा में रह चुके हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हुआ था। जी हां साल 2009 में भारत और श्रीलंका के बीच के टेस्ट मैच चल रहा था। इस दौरान गौतम गंभीर की बहन की शादी भी पड़ गई। ऐसे में गौतम गंभीर के सामने अजीब स्थितियां थी क्योंकि यह उनके करियर का एक अहम मोड़ था। चार मैच में लगातार चार शतक के लिए चर्चा में छाए थे लेकिन परिवार भी जरूरी था। जिससे गंभीर ने तीसरे टेस्ट मैच से गंभीर ने छुट्टी ले ली थी। इस पर उनके साथी खिलाड़ियों के साथ उनके फैंस भी काफी नाराज हो गए थे।

कभी भाई तो कभी भतीजे ने की गलती,परिवार की वजह से जब चर्चा में आए ये 6 क्रिकेटर

ग्रांट एलियोट:

कुछ ऐसा ही मामला बीते साल न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ग्रांट एलियोट के साथ हुआ था। वह विश्व कप फाइनल खेलने के लिये अपनी बहन केट एलियोट की शादी में नहीं जा पाए थे। ग्रांट एलियोट के सामने एक तरफ परिवार और दूसरी तरफ बहन की शादी थी। इस दौरान ग्रांट काफी चर्चा में रहे। लोगों की निगाहेंइस पर थीं कि वह किसे चुनेंगे। उन्होंने मैच चुना। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में एलियोट शानदार प्रदर्शन किया। नाबाद ग्रांट ने 84 रन बनाकर मैन आफ द मैच का पुरस्कार भी जीता।

युवराज सिंह:

परिवार की वजह से चर्चा में रहने वाले क्रिकेटर में युवराज सिंह भी शामिल हैं। इनके पिता योगराज सिंह अक्सर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बयानबाजी करते रहते हैं। बीते साल भी उन्होंने कप्तान धोनी पर कई गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि महेंद्र सिंह धोनी जानबूझकर युवराज को टीम से बाहर रखे हैं। वह रामायण से रावण हैं। जिसकी वजह से युवराज को काफी फैंस की आलोचना का शिकार होना पड़ा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk