-9 माह की बच्ची का नहीं है मल द्वार, होगा आपरेशन

-डॉक्टर ने बताया रेयर आफ रेयरेस्ट मामला

-31 मार्च से रिम्स में भर्ती, शनिवार को आई टेस्ट रिपोर्ट

RANCHI : रिम्स में एक अजीबो गरीब मामला आया है। जिसमें नौ माह की बच्ची का मल द्वार नहीं है। ऐसे में बच्ची के माता-पिता तो परेशान हैं ही, वहीं डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे मामले बहुत ही कम होते हैं। हालांकि डॉक्टरों ने आपरेशन कर इसका समाधान निकालने का निर्णय लिया है। जल्द ही रिम्स में बच्ची का आपरेशन किया जाएगा। यह सुनकर माता-पिता को उम्मीद जगी है कि उनकी बच्ची को एक नया जीवन मिल जाएगा। डॉक्टर ने बताया कि ऐसे मामले रेयर आफ रेयरेस्ट होते हैं।

9 महीने पहले हुआ जन्म

पुरुलिया के रहने वाले बबलू प्रमाणिक की पत्नी को ख् जुलाई को एक स्थानीय हास्पिटल में बेटी हुई। उस वक्त डॉक्टर ने बच्ची के माता-पिता को बताया था कि बच्ची का मल द्वार नहीं है। इसके बाद बच्ची के माता-पिता ने कई हास्पिटलों का चक्कर लगाया। लेकिन किसी भी डॉक्टर ने उन्हें समाधान नहीं बताया। नौ माह होने के बाद बच्ची को लेकर उसके माता-पिता फ्क् मार्च को रिम्स पहुंचे। रिम्स के पेडियाट्रिक सर्जरी वार्ड में उसका इलाज डॉ। विकास कुमार प्रसाद की यूनिट में शुरू किया गया है। इसके बाद डॉक्टर ने बच्ची की कुछ जांच कराने के लिए कहा है। जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आने के बाद डॉक्टर ने बच्ची का आपरेशन करने की बात कही है।