कानपुर। संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे टी-10 लीग में गुरुवार को एक दिलचस्प मैच देखने को मिला। मराठा अरेबियंस और पख्तून्स के बीच खेले गए इस मैच में मराठा के एक बल्लेबाज ने हेलिकाॅप्टर शाॅट लगाकर धोनी की याद दिला दी। दरअसल मराठा की तरफ से बैटिंग करने आए युवा ऑलराउंडर राशिद खान ने पख्तून्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान की गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाया। इस छक्के की खासियत थी कि यह हेलकाॅप्टर स्टाईल में मारा गया था। बता दें सात फुट लंबे तेज गेंदबाज इरफान की गेंदों पर शाॅट लगाना आसान नहीं होता मगर राशिद ने न सिर्फ उनकी गेंदों का सही से पढ़ा बल्कि अच्छी तरह जड़ा भी।

राशिद ने वीडियो भी किया शेयर
इरफान की तेज रफ्तार गेंद पर राशिद ने पूरे परफेक्शन के साथ यह शाॅट खेला। राशिद को हेलिकाॅप्टर शाॅट खेलता देख वहां बैठे पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग काफी खुश नजर आए। सहवाग ने खड़े होकर राशिद का अभिवादन किया और जमकर ताली बजाई। राशिद की टीम यह मैच भले ही हार गई मगर राशिद ने अपने इस शाॅट से लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने इस वीडियो को अपने अफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया। राशिद ने इस पोस्ट में धोनी को टैग करते हुए लिखा, 'इवेंटर माही भाई।'



धोनी का जाता है इसका श्रेय
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को हेलिकाॅप्टर शाॅट का जनक कहा जाता है। माही ने जब अपना करियर शुरु किया था तो इस तरह का अजीबोगरीब शाॅट खेलकर दुनिया में तहलका मचा दिया था। धोनी से पहले किसी को भी इस शाॅट की जानकारी नहीं थी। मगर धीरे-धीरे पूरे दुनिया में यह शाॅट खेला जाने लगा। इसमें बल्ले को घुमाकर नीचे की तरफ से बहुत जोर लगाकर गेंद को मारना होता है और यह हर खिलाड़ी के बस की बात नहीं है। इंटरनेशनल क्रिकेट में कई खिलाड़ी इस शाॅट की काॅपी करते हैं मगर परफेक्शन सिर्फ धोनी से ही नजर आता है।

Ind vs Aus : मैदान से सीधा अस्पताल पहुंचा ये भारतीय धुरंधर, ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मैच के दौरान हुआ घायल

रणजी मैच : 408 दिनों बाद 28 गेंदें खेलकर युवराज ने बनाया पहला रन

Cricket News inextlive from Cricket News Desk