1. राशिद खान

अफगानिस्तान के 19 वर्षीय लेग स्पिनर राशिद खान ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। राशिद वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद खान ने ये कमाल विश्व कप क्वालीफायर में यूएई के खिलाफ खेल गए मैच में किया। यूएई के खिलाफ राशिद अपने वनडे करियर का 43वां मुकाबला खेलने उतरे और इस मैच में उन्होंने सिर्फ 41 रन देकर पांच विकेट झटके और विश्व कीर्तिमान बनाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्टार्क ने 52 वनडे मैचों में सौ विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन राशिद ने उनसे नौ मैच कम (43) खेलकर इस उपलब्धि को हासिल कर लिया। आपको बता दें कि राशिद ने तीन साल पहले डेब्यू किया था और 50 साल पुराने वनडे इतिहास का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

2. मिचेल स्टॉर्क

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाल मिचेल स्टॉर्क ने साल 2011 में अपना पहला वनडे खेला था। टीम में आते ही स्टॉर्क ने कम समय में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली थी। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 52 मैचों में 100 वनडे विकेट अपने नाम कर लिए थे। हालांकि राशिद खान अब उनसे आगे निकल गए हैं। वैसे मिचेल मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य गेंदबाज बन चुके हैं। वह अब तक 72 वनडे खेले चुके जिसमें उनके नाम 141 विकेट दर्ज हैं।

3. सकलैन मुश्ताक

करीब 14 साल पहले अंतर्रराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले वह दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं। सकलैन ने यह कारनामा 53 मैचों में किया था। साल 1995 में अपना पहला मैच खेलने वाले सकलैन का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा। उनके नाम 169 वनडे मैचों में 288 विकेट दर्ज हैं।

4. शेन बांड

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज रहे शेन बांड ने 54 मैचों में 100 वनडे विकेट लिए थे। शेन बांड एक समय कीवी टीम के सबसे बड़े गेंदबाज माने जाते थे। मगर 8 साल क्रिकेट खेलने के बाद उनका इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया। शेन बांड ने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच 2010 में खेला था। उनके नाम 82 मैचों में 147 विकेट दर्ज हैं।

5. ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। 12 साल लंबे करियर में ब्रेट ली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले वह दुनिया के 5वें गेंदबाज हैं। ब्रेट ली ने यह कारनामा 55 मैचों में किया था। हालांकि उन्होंने अपने पूरे करियर में कुल 221 मैच खेले और 380 विकेट अपने नाम किए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk