कानपुर। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेनिस लिली के बारे में आपने काफी सुना होगा। डेनिस लिली को एल्युमीनियम वाले बैट से खेलने के लिए याद किया जाता है। उस वक्त लिली की काफी आलोचना हुई थी। आज एक बार फिर क्रिकेट जगत में एक अनोखे बैट की चर्चा है जिसे 'कैमेल बैट' के नाम से जाना जा रहा। रविवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) में एडीलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच जब मैच खेला गया तो एडीलेड के बल्लेबाज राशिद खान 'कैमेल बैट' लेकर मैदान में उतरे। इस बल्ले से राशिद ने 16 गेंदों में 25 रन की पारी खेली, जिसके बाद हर कोई इस नए बैट की तारीफ कर रहा।


क्या है इस बैट की खासियत
जैसा कि इस बल्ले का नाम है 'कैमेल बैट', इसकी डिजाइन भी बिल्कुल वैसी ही है। आपने दो कूबड़ वाले ऊंट देखे होंगे, इस बल्ले में भी पिछले हिस्से में दो कूबड़ निकले हैं और बीच में खाली जगह है। इसलिए इसको 'कैमेल बैट' नाम दिया गया है। रविवार को राशिद खान जब इस नए बल्ले के साथ बैटिंग करने आए तो हर कोई इसकी चर्चा करने लगा। इससे पहले क्रिकेट दर्शकों ने इस तरह के बल्ले को नहीं देखा था।


आईपीएल में लाने को कहा गया

अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान दुनिया भर की क्रिकेट लीग खेलते हैं। इस समय वो जहां बिग बैश लीग में व्यस्त हैं। वहीं अगले साल अप्रैल में आईपीएल खेलते नजर आएंगे। इंडियन प्रीमियर लीग में राशिद सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं। हैदराबाद ने जब अपने खिलाड़ी को कैमेल बैट के साथ खेलते देखा तो इस आईपीएल फ्रेंचाइजी ने राशिद खान से इस बल्ले को आईपीएल 2020 में लाने को कहा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk